वार्ड सात की सुध लेने वाला नहीं कोई

संवाद सूत्र, कुल्लू : नगर परिषद कुल्लू तहत वार्ड सात में गंदगी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 08:40 PM (IST)
वार्ड सात की सुध लेने वाला नहीं कोई
वार्ड सात की सुध लेने वाला नहीं कोई

संवाद सूत्र, कुल्लू : नगर परिषद कुल्लू तहत वार्ड सात में गंदगी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। समस्या का समाधान न होते देख अब वार्ड के शीशामाटी में गंदगी से परेशान लोगों ने स्वयं ही साफ-सफाई करने का फैसला लिया और सफाई अभियान चलाया है। वहीं पूरे वार्ड में हर जगह भांग की फसल भी लहलहा रही है। डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन योजना चला रखी है। लेकिन इस वार्ड में नगर परिषद का कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहा है।

पार्षद को भी कई बार अवगत करवाया गया। लेकिन समस्या को कोई सही हल नहीं निकल पा रहा है। वहीं भांग की बढ़ती पौध से भी लोगों को ¨चता सताने लगी है।

जिलाभर में जहां प्रशासन व शहर में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं और भांग उखाड़ी जा रही है। वहीं शहर के इस सबसे नजदीकी वार्ड की किसी की परवाह नहीं है।

वार्ड की महिलाओं ¨बदी, ऋतु, जमना, ममता, लीला, डोलमा, अंजू, सुनन्या, नीलम, किरन, सुमन व पार्वती आदि ने आरोप लगाया है कि पार्षद चुनाव के समय ही पार्षद के दर्शन हुए हैं और उसके बाद पार्षद ने इस वार्ड की सुध तक नहीं ली है, इसलिए आज मजबूरन महिलाओं को स्वयं झाडू उठाना पड़ रहा है। महिलाओं में नगर परिषद कुल्लू व वार्ड सात के पार्षद के प्रति भारी रोष है। नगर परिषद कुल्लू शहर में साफ-सफाई के लिए हमेशा तत्पर है। वार्ड सात में यदि सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं तो इस बारे में ठेकेदार से पूछताछ की जाएगी।

गोपाल कृष्ण महंत, उपाध्यक्ष नगर परिषद कुल्लू

chat bot
आपका साथी