सफर में छूट गया हमसफर का साथ, पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा

पति के साथ मनाली घूमने आयी प्रीति का ये सफर उसे हमेशा के लिए कभी न भरने वाला जख्‍म दे गया उसे क्‍या पता था कि हमसफर के साथ ये अंतिम सफर होगा

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 09:22 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 09:22 AM (IST)
सफर में छूट गया हमसफर का साथ, पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा
सफर में छूट गया हमसफर का साथ, पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा

कुल्लू, दविंद्र ठाकुर। चेन्नई से पति संग मनाली घूमने आई प्रीति को विश्वास नहीं हो रहा है कि उसकी जिंदगी का हमसफर उसका इस सफर में हमेशा-हमेशा के लिए हाथ छोड़ गया है। उसके हाथों की अभी मेहंदी उतरी भी नहीं है। अपनी आंखों के सामने पति को मौत की खाई में समाता देखकर वह बेसुध व खामोश हो चुकी है। हंसी खुशी के साथ वह मनाली घूमने तो आई पर यहां एक हुआ हादसा उसे जिंदगी भर न भरने वाले जख्म दे गया।

सोमवार सुबह प्रीति पति अरविंद के साथ मनाली से कुल्लू घूमने निकली थी। रास्ते में डोभी में रुककर पैराग्लाइडिंग करने की सोची। दोनों वहां पैराग्लाइडिंग साइट पर पहुंच गए। यहां से खुशी-खुशी अरविंद ने प्रीति के सामने पैराग्लाइडिंग पायलट के साथ उड़ान भरी लेकिन अगले ही पल में वह उसकी नजरों के सामने टेक ऑफ प्वाइंट से कुछ दूरी पर हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया। इस हादसे ने प्रीति को झकझोर कर रख दिया है। जिला कुल्लू में दो वर्षों में पैराग्‍लाइडिंग दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी की जान जाने की यह पांचवीं बड़ी घटना है।

इस हादसे के बाद यह बात सामने आ रही है कि कुल्लू में कई पैराग्लाइडर पायलट बिना नियम पूरे किए पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं। हालांकि विभाग समय-समय पर निरीक्षण का दावा करता हैए लेकिन इसके बावजूद हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू बीसी नेगी बताते हैं कि सोमवार को डोभी साइट पर किन वजहों से दुर्घटना हुई, इसकी जांच करवाई जाएगी।

पटवारी भर्ती परीक्षा: मेहनत से बचने के लिए ऐसे तैयार किया पेपर, कार्रवाई के आदेश

गौरतलब है कि इससे पहले भी र्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में भी पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना हुई थी । इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई थी व पायलट घायल हो गया था। 24 वर्षीय अमनदीप सिंह पुत्र इंद्रवीर सिंह कोठी नंबर 20 फेस-दो नजदीक बस्सी थियेटर मोहाली की मौत हो गई थी। इसके अलावा 32 वर्षीय पायलट रणवीर सिंह पुत्र बालक राम गांव बरुआ मनाली गंभीर रूप से घायल हो गय थे। 

आरोप साबित हुआ तो दूंगा एक करोड़ का ईनाम, आरोपित ने जांच एजेंसी को दी चुनौती

chat bot
आपका साथी