अब पार्क को बना दिया डंपिंग साइट

संवाद सहयोगी, भुंतर : कुल्लू, मनाली व भुंतर के कूड़े को पूर्व से निर्धारित स्थान पिरड़ी में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:53 PM (IST)
अब पार्क को बना दिया डंपिंग साइट
अब पार्क को बना दिया डंपिंग साइट

संवाद सहयोगी, भुंतर : कुल्लू, मनाली व भुंतर के कूड़े को पूर्व से निर्धारित स्थान पिरड़ी में फेंकने का विरोध करने के बाद अब नगर पंचायत भुंतर की वाल्मीकि कॉलोनी में बने पार्क को डंपिंग साइट बना दिया गया है। भुंतर मेला मैदान के सामने बनाए गए पार्क में सोमवार व मंगलवार को कूड़े के ढेर लगा दिए गए हैं। जबकि वहां पर लोगों का भारी संख्या में आना-जाना लगा रहता है और वहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण मार्केट होने के कारण खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों की तादाद रहती है। लेकिन नगर पंचायत द्वारा पार्क को डं¨पग स्थल बनाने से जहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा वहीं स्थानीय दुकानदारों व लोगों को भी दिनभर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदार मुकेश कुमार, हरीकृष्ण, धर्मपाल, सोनू, सोहित शर्मा, अनिल कुमार, कर्ण, पवन कुमार, रोशनलाल, तिलकराज, किशन कपूर, सरला बौध, त्रिलोक ¨सह, शिव कुमार उप्पल, राजकुमार, योगेंद्र सूद, कृष्णा देवी, बालक राम, बॉबी शर्मा, रवि शर्मा, महंत राम शरणदास ने बताया कि पार्क में नगर पंचायत की ओर से कूड़ा डंप करने से लोगों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर पंचायत को चेतावनी दी है कि अगर कूड़ा फेंका गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी