मनाली के बाहंग में आग से लाखों का नुकसान, चार परिवार बेघर

fire in Bahang. हिमाचल प्रदेश में मनाली के बाहंग में आग से लाखों का नुकसान हो गया। आग से चार परिवार बेघर हो गए।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 11:12 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 11:12 AM (IST)
मनाली के बाहंग में आग से लाखों का नुकसान, चार परिवार बेघर
मनाली के बाहंग में आग से लाखों का नुकसान, चार परिवार बेघर

जागरण संवाददाता, मनाली। मनाली उपमंडल के बाहंग गांव में लकड़ी के खोखे में अचानक आग लगने से चार परिवारों के 20 सदस्य सर्दी के मौसम में बेघर हो गए। बाहंग गांव में लकड़ी के खोखे में नेपाली मूल के लोग पशुपति लामा, निगम लामा, राम बहादुर ,गणेश अपने परिवारों के साथ रह रहे थे। शनिवार शाम को अचानक एक खोखे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चार खोखो को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले की अंदर रह रहे लोग संभल पाते आग ने एकदम सभी के खोखों को सामान सहित राख में बदल दिया। लोग अपनी जान बचाने में तो सफल रहे, लेकिन अंदर से वो एक तिनका भी नहीं निकाल पाए।

बिजली का शॉट सर्किट ही आग लगने से का कारण माना का रहा है। आग लगने से समय बाहंग में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी और आग को काबू पाने में जुट गए। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों खोखे जलकर राख हो गए।  एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि अचानक आग अगने से 4 लकड़ी के खोखा राख हुए, जिससे नेपाली मूल के 4 परिवार के 20 लोग बेघर हुए। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार के लिए राशन व कुछ दिनों के लिए रहने का इंतजाम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। प्रारंभिक दृष्टि में शॉट सर्किट का अंदेशा लगाया जा रहा है।प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को हर संभव फौरी राहत दे दी गई है। 

chat bot
आपका साथी