Coronavirus: कैंसर पीडि़त कुल्‍लू का व्‍यक्‍ित चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोग क्‍वारंटाइन

Himachal Coronavirus News जिला कुल्लू का रहने वाला एक 54 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 11:49 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 11:49 AM (IST)
Coronavirus: कैंसर पीडि़त कुल्‍लू का व्‍यक्‍ित चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोग क्‍वारंटाइन
Coronavirus: कैंसर पीडि़त कुल्‍लू का व्‍यक्‍ित चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोग क्‍वारंटाइन

कुल्लू, जेएनएन। जिला कुल्लू का रहने वाला एक 54 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है, इलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में पिछले कल कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। यह अभी पीजीआई में उपचाराधीन है।

20 से 29 मई तक पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए मौजूद रहा और फिर वापस आकर घर में क्वारंटाइन रहा। उसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू व हरिहर अस्पताल भी गया था। अब 14 को जून को दोबारा उपचार के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ गए हैं, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिट‍िव पाई गई है।

इनके कुल्‍लू में संभावित संपर्कों को क्वारांटाइन कर दिया गया है। व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 26 लोगों को कल ही क्वारांटाइन कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी