सोलंग की ढलानों पर शरद खेलों की तैयारियां शुरू

संवाद सहयोगी, मनाली : सोलंग की अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग ढलानों में 28-29 को होने जा रही शरद खेलों की तै

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 08:06 PM (IST)
सोलंग की ढलानों पर शरद खेलों की तैयारियां शुरू
सोलंग की ढलानों पर शरद खेलों की तैयारियां शुरू

संवाद सहयोगी, मनाली : सोलंग की अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग ढलानों में 28-29 को होने जा रही शरद खेलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन सोलंग की ढलानों पर कई वर्षो बाद शरद खेलों का आयोजन करने जा रही है। एसोसिएशन अध्यक्ष रूप चंद नेगी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से मिलेंगे और खेलों को सफल बनाने के लिए आर्थिक मदद देने का आग्रह करेंगे।

वहीं, सोलंगनाला के स्कीइंग ढलानों में लगातार हो रही बर्फबारी से स्कीयर चहक उठे हैं। सोलंग बौर फातरु में तीन से पांच फुट तक बर्फबारी हो चुकी है। स्थानीय स्कीयर पूर्ण और प्रताप का कहना है कि लगातार हो रही बर्फबारी से स्कीइंग प्रतियोगिता बेहतर ढंग से आयोजित होगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष रूप चंद नेगी ने कहा कि एसोसिएशन विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व पर्वतारोहण संस्थान के सहयोग से राष्ट्रस्तरीय शरद खेलों का आयोजन करने जा रही है। उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री विंटर गेम्स एसोसिएशन की मदद करेंगे।

chat bot
आपका साथी