पुलिस भर्ती के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन वा¨शग में चल रही पुरुष व महिला वर्ग की पुलिस भर्त

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 09:03 PM (IST)
पुलिस भर्ती के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन वा¨शग में चल रही पुरुष व महिला वर्ग की पुलिस भर्ती में जिला के युवाओं में खूब जोश देखने को मिल रहा है। पुलिस भर्ती के पहले दो दिन में कुल्लू व आनी रोजगार कार्यालय के 2927 युवाओं ने भाग लेकर दमखम दिखाया है। पहले चरण की शारीरिक दक्षता में 720 प्रतिभागी युवा भर्ती प्रक्रिया से बाहर हुए हैं। जबकि 2207 युवाओं ने ग्राउंड पास कर भर्ती के अगले दौरे में प्रवेश पाया है। तीन मई तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 96 पद भरे जाएंगे। इसमें पुरुष वर्ग के 77 और महिला वर्ग के 19 पदों को भरा जाना है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम चंद ने कहा कि सभी 96 पदों के लिए जिलाभर के 5769 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसमें 4312 पुरुष व 1457 युवतियां अपना दमखम दिखाएंगी। एसपी ने कहा कि 29 अप्रैल से शुरू हुई भर्ती की शारीरिक दक्षता में कुल्लू व आनी रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी