खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स में नूरपुर की मधु का शानदार प्रदर्शन, अब बिहार में करेगी हिमाचल का प्रतिनिधित्‍व

नूरपुर की छात्रा मधु शर्मा ने खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया और चौथा स्थान हासिल किया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 09:28 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 09:28 AM (IST)
खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स में नूरपुर की मधु का शानदार प्रदर्शन, अब बिहार में करेगी हिमाचल का प्रतिनिधित्‍व
खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स में नूरपुर की मधु का शानदार प्रदर्शन, अब बिहार में करेगी हिमाचल का प्रतिनिधित्‍व

नूरपुर, जेएनएन। बीटीसी कन्या राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नूरपुर की छात्रा मधु शर्मा ने खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया और चौथा स्थान हासिल किया। इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रिंसिपल चंद्ररेखा शर्मा व स्टाफ ने स्कूल पहुंचने पर छात्रा को सम्मानित कर बधाई दी। मधु शर्मा दसवीं कक्षा की छात्रा है और इससे पहले 61 किलोग्राम भार वर्ग में सब जूनियर में भी गोल्ड मेडल जीता है। सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली वह कांगड़ा जिला की प्रथम छात्रा हैं।

अब मधु शर्मा 27-28 जनवरी को बिहार में होने वाली नेशनल सब जूनियर कुश्ती में हिमाचल का नेतृत्व करेगी। मधु शर्मा इससे पहले दी नेशनल खेल चुकी है जिसमें पहला नेशनल दिल्ली व दूसरा खेलो इंडिया खेलों के तहत असम में और अब तीसरा नेशनल बिहार में खेलेगी।

राष्ट्रस्तरीय स्पीड बॉल प्रतियोगिता में महाराष्ट्र विजेता

श्री चामुंडा मंदिर के समीप बड़ोई मेला मैदान में राष्ट्रीय स्पीड बॉल प्रतियोगिता के अंडर-14 कन्या वर्ग में महाराष्ट्र की टीम तथा लड़कों में सीबीएसई की टीम विजेता रही। ओवरआल विजेता अंडर-14 लड़कों के वर्ग में सीबीएसई प्रथम, राजस्थान द्वितीय तथा विद्या भारती तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 वर्ग में सीबीएसई पहले, जम्मू दूसरे और राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा। इसी वर्ग के अंडर-19 में दिल्ली प्रथम, राजस्थान द्वितीय और तेलंगाना तृतीय रहे। अंडर-14  कन्या वर्ग में महाराष्ट्र पहले, राजस्थान दूसरे व विद्या भारती टीम तीसरे स्थान पर रही। अंडर-17 वर्ग में सीबीएसई पहले, राजस्थान दूसरे तथा विद्या भारती ने  तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 में दिल्ली प्रथम, राजस्थान दूसरे ओर जम्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह में ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रतन ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 12 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्पीड बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया आर्गेनाइजेशन कमेटी अध्यक्ष विशाल सिंह मेहरा, महासचिव मनोज मेहता, जिला परिषद सदस्य विनीत धीमान, चरित चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी