हिमाचल में यहां नेटवर्क की तलाश में पहाड़ी पर लग रही आनलाइन क्लास, जंगली जानवरों का भी डर

Himachal Online Classes जिला सोलन के अर्की उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरयांज के कई गांव में इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाई है। इस कारण विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:00 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:04 AM (IST)
हिमाचल में यहां नेटवर्क की तलाश में पहाड़ी पर लग रही आनलाइन क्लास, जंगली जानवरों का भी डर
अर्की उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरयांज के कई गांव में इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाई है।

दाड़लाघाट, संवाद सूत्र। Himachal Online Classes, जिला सोलन के अर्की उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरयांज के कई गांव में इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाई है। इस कारण विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विद्यार्थियों को गांव से दूर पहाड़ी पर जाकर सिग्नल तलाशना पड़ता है और वहीं पर कक्षा लगानी पड़ती है। इसके कारण उनकी शिक्षा पर तो असर पड़ ही रहा है, वहीं अभिभावकों को भी चिंता सताती रहती है, क्योंकि वहां पर जंगली जानवरों का खतरा रहता है। ऐसे में कुछ बच्चों के अभिभावक भी साथ ही रहते हैं।

इसके अलावा यदि गांव में कोई बीमार पड़ जाए तो दूरभाष पर संपर्क करना मुश्किल हो जाता है। इसके अतिरिक्त किसी रिश्तेदार से भी बात करनी हो तो बड़ी ही मशक्कत के बाद फोन का सिग्नल तलाशना पड़ता है। वर्ष 1985-86 में विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत सूरजपुर से कुछ क्षेत्र काटकर ग्राम पंचायत सरयांज बनाई गई थी। ग्रामीणों की मांग पर वर्ष 2005 में सरयांज में एक निजी कंपनी का टावर लगा दिया गया, लेकिन अभी भी उक्त टावर का सिग्नल बहुत से गांव तक नहीं पहुंच पा रहा है। ग्राम पंचायत सरयांज के अंतर्गत आने वाले गांव गरुड़ नाग, चुडावली, नलिलान क्वालंग, डोलरी, मनोल आदि में इंटरनेट की सुविधा नहीं है।

यह भी पढ़ें: तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण से बचाने व उपचार के निर्देश जारी, पांच वर्ष से कम के बच्चों को न पहनाए मास्क

प्रीति, दीपक, रोहित गौतम, कविता गौतम, पूनम गौतम, ध्रुव, जोगिंद्र, कमलेश, नीलम, ललिता, उपप्रधान प्रकाश गौतम आदि ने कहा कि पंचायत के अधिकतर गांव में इंटरनेट सुविधा नहीं है। पंचायत प्रधान प्रधान रमेश ठाकुर ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है। अधिकारियों से बात हुई है व इस बावत उन्हें आश्वासन दिया गया है कि समस्या का शीघ्र समाधान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : कोर कमेटी बैठक में चुनावी वर्ष तक का खाका तैयार करेगी हिमाचल भाजपा, उपचुनाव भी रहेगा अहम मुद्दा

chat bot
आपका साथी