कोरोना को देखते हुए प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन ने चुनाव किए स्थगित

पेंशनर्स एसोसिएशन का जून माह में होने वाला द्विवार्षिक चुनाव कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष एसएल गुप्ता ने बताया कि जून माह में एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव होना था लेकिन कोरोना को देखते हुए एसोसिएशन का चुनाव टाल दिया गया है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 02:00 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 02:00 PM (IST)
कोरोना को देखते हुए प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन ने चुनाव किए स्थगित
पेंशनर्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित कर दिया है।

नूरपुर, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश गर्वनमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन का जून माह में होने वाला द्विवार्षिक चुनाव कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित कर दिया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एसएल गुप्ता ने बताया कि जून माह में एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव होना था लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए एसोसिएशन का चुनाव टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने के साथ चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 12 जून को नूरपुर में होने वाली एसोसिएशन की बैठक भी कोरोना संकट को लेकर स्थगित कर दी गई है। उन्होंने एसोसिएशन के सभी सदस्यों से कोरोना को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। प्रदेश अध्यक्ष एसएल गुप्ता ने सभी से कोविड-19 नियमों की पालना करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि दो गज दूरी जरूरी है। इसके अलावा बार बार हाथों को धोते रहे अौर सैनिटाइजर का प्रयोग करें। सबसे ज्यादा जरूरी मास्क पहनें अौर भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें। इस संकट की घड़ी में अपना भी ख्याल रखें अौर दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं। खुद कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों की पालना करके अन्यों को व खुद को बीमारी से बचाया जा सकता है।

मजदूरों का थाने में करवाएं पंजीकरण

रोहडू : जिला मजिस्ट्रेट शिमला के तहत धारा 144 के अंतर्गत सभी ठेकेदारों और व्यवसायियों को बिना पंजीकरण के मजदूरों को अपने पास काम पर नहीं रखने के आदेश जारी किए हैं। यदि वे उनकी पहचान व पूर्व आचरण बिना पहचान के थाना प्रभारी समक्ष लेखा जोखा नहीं रखते हुए काम करवाते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। डीएसपी रोहडू सुनील नेगी ने रोहडू उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों के कारोबारियों व ठेकेदारों से आग्रह किया है कि वे इन आदेशों का पालन करें। मजदूर स्वयं की फोटो सहित अपनी पहचान का लेखा जोखा संबंधित थाना प्रभारी के पास पेश करें। यह आदेश आगामी 31 जुलाई तक तक प्रभावी रहेंगे।

chat bot
आपका साथी