Powerlifting Championship: राज्‍यस्‍तरीय पावर लिफ्टिंग व बेंचप्रेस चैंपियनशिप 25 सितंबर से सोलन में

Himachal Powerlifting Championship हिमचाल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंचप्रेस चैंपियनशिप 2021 का आयोजन 25 व 26 सितंबर को एमसी कमेटी हाल सोलन में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर जूनियर सीनियर व मास्टर मेन व वूमेन के इवेंट होंगे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 09:59 AM (IST)
Powerlifting Championship: राज्‍यस्‍तरीय पावर लिफ्टिंग व बेंचप्रेस चैंपियनशिप 25 सितंबर से सोलन में
हिमचाल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंचप्रेस चैंपियनशिप का आयोजन 25 व 26 सितंबर को सोलन में किया जा रहा है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Powerlifting Championship, हिमचाल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंचप्रेस चैंपियनशिप 2021 का आयोजन 25 व 26 सितंबर को एमसी कमेटी हाल सोलन में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर व मास्टर मेन व वूमेन के इवेंट होंगे। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है। एसोसिएशन के प्रदेश महासिचव अजीत सिंह, संयुक्त सचिव ध्रुव सिंह ने बताया कि महिलाओं के वर्ग में 43 किलोग्राम, 47 किलोग्राम, 52 किलोग्राम, 57 किलोग्राम, 63 किलोग्राम, 72 किलोग्राम, 84 किलोग्राम व इससे अधिक भार वर्ग के ईवेंट होंगे।

इसी तरह पुरुषों के वर्ग में 53 किलोग्राम, 59 किलोग्राम, 66 किलोग्राम, 74 किलोग्राम, 83 किलोग्राम, 93 किलोग्राम, 105 किलोग्राम, 120 किलोग्राम व इससे अधिक भार के पुरुषों के इवेंट होंगे। इसके लिए 1000 रुपये एंट्री फीस रखी गई है। युवाओं के लिए प्रतिभा दिखाने का यह शानदार मौका है।

वहीं, एसोसिएशन के प्रदेश अध्‍यक्ष केवल पठानिया ने खिलाडि़यों से बढ़ चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्‍होंने खिलाडि़यों व आयोजकों को बेहतर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्‍छुक युवा प्रदेश महासचिव अजीव सिंह से 7018146627 व जिला सोलन के महासचिव योगी द्विवेदी से 9817152880 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता के आयोजन व किसी भी जानकारी के लिए युवा इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मेजर मनकोटिया बोले, कांग्रेस से वापसी का प्रस्‍ताव आया, 2022 का विधानसभा चुनाव शाहपुर से ही लड़ेंगे

कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 15 तक बढ़ी

बंगाणा। प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने कोविड 19 वैश्विक महामारी को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के महाविद्यालयों में एडमिशन की तारीख बढ़ा दी है। अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के प्राचार्य डॉ. सतिंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला  हिमाचल प्रदेश की नई आदेश के अनुसार छात्र एडमिशन आनलाइन व आफलाइन मोड पर 15 सितंबर तक ले सकते हैं। महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में आगामी सीमित सीटें बची है। इसलिए जो भी छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं फर्स्‍ट कम फर्स्‍ट सर्व के आधार पर जल्द से जल्द एडमिशन लें।

chat bot
आपका साथी