महक व शीतल दौड़ी सबसे तेज

स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट स्कूल जवाली स्थित पलौहड़ा में स्पो‌र्ट्स मीट का आयोजन 25 व 26 दिसंबर को किया गया जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य सिमरनजीत कौर प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष डॉ. राजिद्र सिंह पवन कुमार चंद्रशेखर ने स्टाफ के साथ मिलकर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान कई खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिसमें 200 मीटर रेस में आठवीं कक्षा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 06:17 AM (IST)
महक व शीतल दौड़ी सबसे तेज
महक व शीतल दौड़ी सबसे तेज

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : स्प्रिंग डेल कान्वेंट स्कूल जवाली स्थित पलौहड़ा में वीरवार को स्पो‌र्ट्स मीट करवाई गई। इसका शुभारंभ प्रधानाचार्य सिमरनजीत कौर, प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष डॉ. राजिद्र सिंह, पवन कुमार, चंद्रशेखर ने किया।

200 मीटर दौड़ में आठवीं की महक ने प्रथम, छठी की शीतल ने द्वितीय व अंशिका बलौरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ लड़कियों में महक ने पहला, सातवीं की अर्पिता ने दूसरा व छठी की रिया तीसरे स्थान पर रही। 800 मीटर लड़कियों की दौड़ में शीतल प्रथम, वंशिका दूसरे व प्रियंका तीसरे स्थान पर रही।

800 मीटर लड़कों की दौड़ में नयन पहले, सक्षम दूसरे व आदित्य तीसरे स्थान पर रहे। दसवीं की 800 मीटर दौड़ में संदीप प्रथम, कर्ण दूसरे व आदित्य तीसरे स्थान पर रहे।

जमा दो की लड़कियों में 800 मीटर दौड़ में साक्षी प्रथम, मुस्कान दूसरे व पलक मन्हास तीसरे स्थान पर रहीं। 1500 मीटर दौड़ में साक्षी ने प्रथम, सिमरन ने दूसरा व जानवी व अंजली ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ लड़कों में साहिल, आदित्य व कर्ण अव्वल रहे।

सेक रेस में तीसरी कक्षा में युवराज प्रथम, अभय दूसरे व नवनीत तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में ऋषिका प्रथम, दूसरे स्थान पर कृतिका व तीसरे स्थान पर शारदा रहे। कक्षा चौथी व पांचवीं में अदिश, सिमरन, अरमान, अदिति, अभिनीत, अर्शिया, अर्शित, आरुषि, एकांश, कृतिका, आरव, अर्शी, दीपिका अव्वल रहीं।

थ्री लेग रेस में अर्शिता, कृतिका, दिलप्रीत, अभय, अदिश, अजय, विकल्प, अंश ठाकुर, प्रियांशी, रिया, पार्थ, प्रशंस, शौर्यवीर, आर्यन, वरुण, ऋषभ, मानवी, ऋषिका, दक्षित, प्रिस, साहिल, अर्शित, सार्थक व ऋषि विजयी रहे। कमेटी सदस्यों व प्रधानाचार्य ने विजेताओं को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी