चुनाव आयोग सरकारी तंत्र के दुरुपयोग पर रखे नजर : संजय

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक संजय रतन ने ज्वालामुखी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग प्रदेश में नजर रखे ताकि भाजपा के लोग चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न कर सकें। सरकारी मशीनरी का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 08:39 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 08:39 PM (IST)
चुनाव आयोग सरकारी तंत्र के दुरुपयोग पर रखे नजर : संजय
चुनाव आयोग सरकारी तंत्र के दुरुपयोग पर रखे नजर : संजय

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक संजय रतन ने ज्वालामुखी में कहा कि चुनाव आयोग प्रदेश में नजर रखे, ताकि भाजपा के लोग चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न कर सकें। इसके साथ ही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग न कर सके, ताकि लोकतंत्र की मर्यादाओं में रह कर चुनाव संपन्न हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की मंशा पाले हुए हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है, उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। पंचायत जन प्रतिनिधियों को धमकाया जा रहा है। जिन कार्यों में टेंडर भी नहीं हुए हैं उनको आचार संहिता लग जाने के बाद भी काम करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिसकी चुनाव आयोग को शिकायत की जा रही है, ताकि प्रदेश में निष्पक्ष व स्वच्छ मतदान हो सके। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र राणा, नीरज शर्मा, सुधीर शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी