डॉ. शिव को सर्विस एवं सेल्फ अवार्ड

रोटरी क्लब पालमपुर की रविवार को ऑफिशल गवर्नर विजिट में रोटरी-3070 जिला गवर्नर रोटेरियन बृजेश ¨सघल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि जो लोग दान देते हैं वह ताउम्र अमर रहते हैं। उन्होंने रोटरी क्लब पालमपुर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार की प्रशंसा करते हुए कहा डॉ. शिव रोटरी क्लब पालमपुर के चार्टर अध्यक्ष भी हैं, ने रोटरी के माध्यम से समाज सेवा को अपना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 08:55 PM (IST)
डॉ. शिव को सर्विस एवं सेल्फ अवार्ड
डॉ. शिव को सर्विस एवं सेल्फ अवार्ड

संवाद सहयोगी, पालमपुर : रोटरी क्लब पालमपुर की ऑफिशल गवर्नर विजिट में रोटरी-3070 जिला गवर्नर रोटेरियन बृजेश ¨सघल ने शिरकत की। उन्होंने रोटरी क्लब पालमपुर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार की बेहतर कार्यो के लिए प्रशंसा की। वहीं डॉ. शिव कुमार को सर्विस एवं सेल्फ अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ सामाजिक संस्थाओं व वोकेशनल उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान दिया गया। रोटरी क्लब पालमपुर के अध्यक्ष चंचल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में रोटरी क्लब के 89 सदस्य हैं। इसमें आज 11 नए लोगों को जोड़कर सेंचुरी मेंबर क्लब बना दिया गया है। कार्यक्रम में सरकारी ठेकेदार ऋषि संग्राय, मरीन इंजीनियर संजय शर्मा, व्यवसायी बृजमोहन शर्मा, पंकज जैन, डेवलपमेंट ऑफिसर एलआइसी रमेश राणा, शि¨पग कैप्टन संदीप राणा, बागवान दीपक साहनी, आइटी इंजीनियर सार्थक गुप्ता, डॉ. अर्चना नागपाल, किरन शर्मा, वैज्ञानिक अविनाश शर्मा शामिल रहे।

वहीं मेला मल सूद रोटरी आइ अस्पताल के डायरेक्टर सुधीर सलहोत्रा को ऑनरेरी सदस्यता दी गई। कार्यक्रम में रोटरी क्लब पालमपुर की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। बृजेश ¨सघल ने रोटरी आइ अस्पताल मारंडा,  रोटरी चाइल्ड एंड वूमेन केयर अस्पताल ठाकुरद्वारा, रामानंद हॉस्टल सलियाणा में विजिट किया। इस दौरान उनकी पत्नी किरण ¨सघल भी मौजूद रहीं।

--------------

न्यूगल पार्क में पीपल का पौधा रोपा

बृजेश ¨सघल ने वन विभाग के न्युगल पार्क में  सदस्यों के साथ पीपल का पौधा रोपित किया। रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष सुभाष जगोता की ओर से उपलब्ध करवाए पौधे के इर्द-गिर्द सीमेंट युक्त चबूतरा बनाया जाएगा। महेश शर्मा ने पौधे की शुद्धिकरण करते हुए कहा पीपल का पौधा रोपित करना बहुत बड़े धर्म का काम है, क्योंकि यह पौधा सबसे ज्यादा ऑक्सीजन छोड़ता है।

chat bot
आपका साथी