Himachal Weather Update: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से फ‍िर लौटी ठंड, सात जिलों के लिए अलर्ट

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फ‍िर करवट बदल ली है। जिला कांगड़ा की धौलाधार रेंज में दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 03:05 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 04:50 PM (IST)
Himachal Weather Update: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से फ‍िर लौटी ठंड, सात जिलों के लिए अलर्ट
Himachal Weather Update: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से फ‍िर लौटी ठंड, सात जिलों के लिए अलर्ट

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फ‍िर करवट बदल ली है। जिला कांगड़ा की धौलाधार रेंज में दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई। धर्मशाला से लेकर पालमपुर और बैजनाथ क्षेत्र में बारिश हुई है। पर्वत श्रृंखला धौलाधार में बर्फबारी का दौर शुरू हाे गया है। मौसम विभाग ने 19 व 20 मार्च को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।

मार्च महीने के अंतिम दौर में भी बारिश के साथ बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से एक बार फिर मौसम ठंडा हो गया है। प्रदेश में लोगों को एक बार फिर से गर्म कपड़े निकालने पड़ गए हैं।

मौसम विभाग ने 21 मार्च को सात जिलों बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में बारिश की चेतावनी दी है। इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। प्रदेश में 21 मार्च को मध्यम व निचले क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है 20 मार्च के बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।

इससे पहले दो दिन अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। धूप निकलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार गत दिनों हुई बर्फबारी के कारण बुधवार को जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में 134 सड़कें बाधित रहीं। कुल्लू जिला में दो, चंबा में 11, शिमला में दो व सिरमौर जिला में एक सड़क बाधित रही। चंबा जिला में 15 स्थानों, लाहुल स्पीति में आठ क्षेत्रों जबकि शिमला जिला में पांच स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रही।

कहां कितना रहा तापमान स्थान,न्यूनतम,अधिकतम केलंग,-5.8,4.4 कल्पा,1.2,13.7 मनाली,2.8,18.6 शिमला,7.2,17.8 सोलन,7.4,23.2 भुंतर,7.7,25.1 सुंदरनगर,8.7,25.4 चंबा,9.2,23.9 धर्मशाला,9.4,18.4 ऊना,11.6,27.2 मंडी,10.5,22.0 नाहन,15.9,23.0 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

chat bot
आपका साथी