Himachal Weather Update: बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, जानिए कैसा रहेगा कल मौसम

Himachal Weather Update लाहुल-स्पीति किन्नौर समेत चोटियों पर दो द‍िन से हो रही बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Fri, 06 Mar 2020 08:40 AM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2020 05:06 PM (IST)
Himachal Weather Update: बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, जानिए कैसा रहेगा कल मौसम
Himachal Weather Update: बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, जानिए कैसा रहेगा कल मौसम

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। लाहुल-स्पीति, किन्नौर समेत चोटियों पर दो द‍िन से हो रही बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। इससे प्रदेश के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री व अधिकतम तापमान मेंं दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। कई स्थानों पर तेज हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने और ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विशेषज्ञों का कहना है शनिवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

पीला रतुआ के कारण संकट में आई गेहूं की फसल को इससे संजीवनी मिली है। सब्जी उत्पादकों को खेत तैयार करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। रोहतांग दर्रे सहित लाहुल व मनाली घाटी में वीरवार को भी बर्फबारी जारी रही। जलोड़ी दर्रे में बर्फबारी से सैंज-आनी-औट एनएच 305 फिर बंद हो गया है। शिमला में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वीरवार को प्रदेश के कई स्थानों पर वर्षा और ओलावृष्टि हुई है। सुबह से ही बादलों के छाए रहने के कारण अंधेरा छाया रहा और रुक-रुक कर तेज हवाएं चलती रही।

किलाड़ में फिर गिरे फाहे, बढ़ी ठंड

जिले के पांगी घाटी में मार्च माह में भी सर्दी जाने का नाम नहीं ले रही है। पांगी घाटी के  किलाड़ मुख्यालय में वीरवार को दो इंच तक बर्फबारी हुई है। पांगी घाटी के किलाड़ के अलावा सुराल , हुंडान, भटौरी, परमार, भटौर चस्क भटौरी में बर्फबारी हुई है। निचले क्षेत्रों में हुई बारिश ने भी लोगों को खूब परेशान किया। पांगी में गत दिनों हुई भारी बर्फबारी के चलते बंद मार्गों को अभी तक संबंधित विभाग अभी बहाल नहीं कर सका था कि अब फिर से बर्फबारी होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। वीरवार को जिला में सुबह रुक रुक कर बारिश हुई, जबकि दोपहर बाद बादल छाए रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

बारिश व बर्फबारी के बाद भरमौर व पांगी क्षेत्र के बाजार में फिर से सन्नाटा पसर गया। ऐसे में मौसम के रुख को देखते हुए दुकानदार भी घरों को लौट गए। पांगी घाटी को वाया जम्मू चंबा से जोडऩे वाला मार्ग हाल ही में वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल है। जबकि बाया साच पास मार्ग को बहाल करने का कार्य बर्फबारी के कारण रूक गया। ऐसे में घाटी के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। 

chat bot
आपका साथी