टेबल टेनिस में राघव ने पाया पहला स्थान

ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहले दिन कैडेट ब्वॉयज में रेनब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:37 PM (IST)
टेबल टेनिस में राघव ने पाया पहला स्थान
टेबल टेनिस में राघव ने पाया पहला स्थान

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहले दिन कैडेट ब्वॉयज में रेनबो स्कूल के राघव ने प्रथम स्थान, डीएवी धर्मशाला के रूद्र गुलेरिया ने द्वितीय स्थान और रेनबो स्कूल के अमय व आयांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के खेलो इंडिया रेजिडेंशियल टेबल टेनिस अकादमी में दो दिवसीय जिलास्तरीय ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 20 व 21 जनवरी को किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में एचआरटीसी धर्मशाला के आरएम पंकज चड्डा व नगरोटा के व्यावसायी नरेंद्र सपेहिया ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। पहले दिन कैडेट ग‌र्ल्स में रेनबो स्कूल की अक्षरा वालिया ने प्रथम, रूद्रांषी ने द्वितीय और हाइलैंड पब्लिक स्कूल धर्मशाला की आशिन पटियाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। सब-जूनियर ब्वॉयज में रेनबो के पीयूष ने प्रथम स्थान, राघव ने द्वितीय और सक्षम व प्रिस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सब-जूनियर ग‌र्ल्स में रेनबो स्कूल की वितुशा ने प्रथम, अनुष्का ने द्वितीय और हाइलैंड पब्लिक स्कूल की आशिन व रेनबो की अन्विता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के जूनियर वर्ग में रेनबो की हिताक्षी ने प्रथम, हैप्पी आवर्ज पब्लिक स्कूल धर्मशाला की भाग्या गुलेरिया ने द्वितीय और रेनबो की अनुष्का व वितुषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों के जूनियर वर्ग में रेनबो के अंशुल ने प्रथम, प्रिस ने द्वितीय और सक्षम व राघव ने तृतीय स्थान हासिल किया।

दूसरे दिन यूथ ब्वॉयज में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला का रजत प्रथम, रेनबो का विक्रम द्वितीय और अंशुल तृतीय स्थान पर रहा। यूथ ग‌र्ल्स में रेनबो की हिताक्षी प्रथम, हैप्पी आवर्ज पब्लिक स्कूल की भाग्या द्वितीय और रेनबो स्कूल की अनुष्का तृतीय स्थान पर रही। महिला वर्ग में धर्मशाला की गरिमा अदलखा अरोड़ा ने प्रथम, भाग्या गुलेरिया ने द्वितीय और रेनबो की हिताक्षी व अनुष्का ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में रेनबो के अंशुल ने प्रथम, धर्मशाला कॉलेज के रजत ने द्वितीय और विक्रम व अमन ने तृतीय स्थान हासिल किया।

उधर, जिला कांगड़ा टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष डा. छवि कश्यप ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी बढ़ता है। उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के टेबल टेनिस कोच राकेश जस्सल, सचिव अंकुश मेहरा, टेबल टेनिस कोच आरके विक्रम, टेबल टेनिस के टेक्निकल एडवाइजर हर्षल शर्मा को भी बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर जेनेसिस हेड विकास सब्रवाल, स्कूल खेल शिक्षक शशि भूषण और सुशील भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी