हंगामे के बीच पारित हुआ घोड़न पंचायत के विभाजन का प्रस्ताव

इंदौरा ब्लॉक की घोड़न पंचायत में हंगामे के बीच विभाजन का प्रस्ताव पारित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 05:29 PM (IST)
हंगामे के बीच पारित हुआ घोड़न पंचायत के विभाजन का प्रस्ताव
हंगामे के बीच पारित हुआ घोड़न पंचायत के विभाजन का प्रस्ताव

संवाद सूत्र, काठगढ़ : इंदौरा ब्लॉक की घोड़न पंचायत में हंगामे के बीच विभाजन का प्रस्ताव पारित हुआ। घोड़न पंचायत का दायरा 12 किलोमीटर तक फैला होने के कारण यहां के ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्हें पंचायत संबंधी कार्य करवाने के लिए लंबा सफर करना पड़ता है। इस कारण यहां पर काफी समय से दो पंचायतें बनाने की मांग लोग उठा रहे थे।

शुक्रवार को मलोट गांव के बाशिदों ने अलग पंचायत बनाने के लिए ग्रामसभा में प्रस्ताव रखा। जिसका उक्त पंचायत के पूर्व प्रधान एवं मौजूदा भाजपा मंडलाध्यक्ष ने विरोध किया। इस पर मलोटवासी उग्र हो गए। मलोटवासियों ने मंडलाध्यक्ष को खूब खरी-खोटी सुनाई।

वहीं, भाजपा मंडलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि इन लोगों को बरगला और डरा-धमका कर यहां लाया गया है। अलग पंचायत बनने से सरकार पर बोझ पड़ेगा।

उधर, उपप्रधान सुदर्शन पठानिया ने बताया कि मलोटवासी जो चाहेंगे वह उन्हें स्वीकार है, क्योंकि हमें जनता ने चुनकर भेजा है। लोगों की मांग का समर्थन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी