पौंग बांध का जलस्तर 1357 फीट पर पहुंचा, पिछले साल की तुलना में दस फीट कम

पौंग बांध में मंगलवार को जलस्तर 1356.45 फीट पहुंच गया है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब दस फीट कम है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 01:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 01:59 PM (IST)
पौंग बांध का जलस्तर 1357 फीट पर पहुंचा, पिछले साल की तुलना में दस फीट कम
पौंग बांध का जलस्तर 1357 फीट पर पहुंचा, पिछले साल की तुलना में दस फीट कम

 फतेहपुर,जेएनएन। पौंग बांध में मंगलवार को जलस्तर 1356.45 फीट पहुंच गया है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब दस फीट कम है। पिछले साल आज के दिन पौंग बांध का जल स्तर 1366.62 था। इस बार जलस्तर कम होने का कारण बारिश का कम होना माना जा रहा है। इस समय बांध में माला 58838 क्यूसिक पानी की आवक हो रही है। पौंग बांध में भरपूर जलभराव होने से अब सारा साल पंजाब, हिमाचल, हरियाणा तथा राजस्थान के लिए ङ्क्षसचाई सुविधा के लिए भरपूर पानी उपलब्ध रहेगा। इसी प्रकार बिजली उत्पादन भी भरपूर होगा, जो राष्ट्र समृद्धि के लिए सहायक रहेगा। वैसे तो 1410 फुट तक जलभराव क्षमता वाले इस बांध में पानी 1395 फुट तक भरा जा सकता है। चाहे खतरे का निशान 1390 फुट निर्धारित किया गया है। इसलिए और पानी रोका जा सकता है। स्थानीय प्रशासन व बीबीएमबी हालात पर पूरी तत्परता से नजर रखे हुए है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और ऐसी में अतिरिक्त पानी छोडऩे की कोई भी संभावना नहीं है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाए।

 एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने बताया कि पंचायत प्रधानों ,पंचायत के लोगों व किसानों को ब्यास नदी के पास न जाने की हिदायत दे दी गई है। । बारिश होने से ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ सकता है। 24 घंटे आपातकालीन स्थिति से निपटने को कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है, टीमों का भी गठन किया गया है। आपातकालीन स्थिति में फोन 01893-256222 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी