Himachal Assembly By Election: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में टिकट को लेकर माथापच्‍ची

Himachal Assembly By Election कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक राज्‍य पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में शुरू हुई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 08:28 AM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 12:45 PM (IST)
Himachal Assembly By Election: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में टिकट को लेकर माथापच्‍ची
Himachal Assembly By Election: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में टिकट को लेकर माथापच्‍ची

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक राज्‍य पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में शुरू हुई। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने की। बैठक में धर्मशाला व पच्छाद उपचुनाव के लिए आवेदनों पर विचार किया जाएगा। कांग्रेस से टिकट के लिए नौ लोगों ने दावेदारी जताई है। पच्छाद सीट के लिए मंगलवार को दो लोगों रत्न सिंह कश्यप और बाबूराम शास्त्री ने आवेदन किया। धर्मशाला से मंगलवार को दो नेताओं ने आवेदन किया है। इनमें इंद्र करण धर्मशाला और रजनी ब्यास खनियारा शामिल हैं, जबकि इससे पहले शुभकरण और पुनीष पाधा ने भी टिकट के लिए आवेदन किया है। कांग्रेस द्वारा धर्मशाला व पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। दोनों क्षेत्रों में उपचुनाव लडऩे के लिए जितने भी लोगों ने आवेदन किया है, उनके नाम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेज दिए गए हैं।

सुधीर शर्मा का आवेदन से इन्कार

ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के नाम का प्रस्ताव पार्टी प्रत्याशी के लिए दिया है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरिकृष्ण हिमराल की ओर से मंगलवार को जारी सूचना में बताया गया कि सुधीर शर्मा ने धर्मशाला से उपचुनाव लडऩे के लिए पार्टी के पास आवेदन किया है। वहीं, सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास आवेदन नहीं किया है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि सुधीर शर्मा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं। वह टिकट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सीधे आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी