हिमाचल में जागरूकता अभियान के बाद लागू होगा नया मोटर वाहन अधिनियम, इतने दिन चलेगी मुहिम

New Motor Vehicle Act 2019 हिमाचल को चालान मुक्त राज्य बनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 07:44 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 07:44 AM (IST)
हिमाचल में जागरूकता अभियान के बाद लागू होगा नया मोटर वाहन अधिनियम, इतने दिन चलेगी मुहिम
हिमाचल में जागरूकता अभियान के बाद लागू होगा नया मोटर वाहन अधिनियम, इतने दिन चलेगी मुहिम
कुल्लू, जेएनएन। हिमाचल को चालान मुक्त राज्य बनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद ही नए नियमों को लागू किया जाएगा। यह बात परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में पत्रकारों से कही। उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि नए एक्ट को लेकर जिस तरह से लोगों में खौफ देखा जा रहा है उसे दूर किया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान छेड़ा जाएगा।

इस अभियान के पूरा होने के बाद नए एक्ट को एक माह तक प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील कि की वर्तमान में जिस तरह से नए एक्ट के तहत हो रहे चालानों को लेकर खौफ पैदा किया जा रहा है उससे घबराएं नहीं बल्कि यातायात नियमों का पालन करें क्योंकि यह सब लोगों की सुरक्षा के लिए ही किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी