Coronavirus: नेरचौक मेडिकल कॉलेज की आरटी पीसीआर लैब सील, तकनीशियन पाया गया पॉजिटिव

Himachal Coronavirus News नेरचौक मेडिकल कॉलेज की आरटी पीसीआर लैब को सील कर दिया गया है। सोमवार रात लैब तकनीशियन पॉजिटिव पाया गया था।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 02:04 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 02:04 PM (IST)
Coronavirus: नेरचौक मेडिकल कॉलेज की आरटी पीसीआर लैब सील, तकनीशियन पाया गया पॉजिटिव
Coronavirus: नेरचौक मेडिकल कॉलेज की आरटी पीसीआर लैब सील, तकनीशियन पाया गया पॉजिटिव

मंडी, जेएनएन। नेरचौक मेडिकल कॉलेज की आरटी पीसीआर लैब को सील कर दिया गया है। सोमवार रात लैब तकनीशियन पॉजिटिव पाया गया था। अब यहां जांचे जाने वाले सैंपल हमीरपुर या शिमला भेज जाएंगे। मौजूदा समय में नेरचौक में मंडी, कुल्‍लू, लाहुल-स्‍पीति व बिलासपुर तक से सैंपल जांच के लिए पहुंचाए जा रहे थे। लैब में कार्य कर रहा एक तकनीशियन की सोमवार देर रात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद मंगलवार को लैब को सील कर दिया गया।

लैब में कोरोना सैंपल की जांच होती थी तथा अब इसके सील होने के बाद अब टेस्ट शिमला और हमीरपुर में होंगे। युवक लैब में कोरोना टेस्ट करता था। युवक पहले संक्रमित पाई गई महिला के संपर्क में आया था और उसी आधार पर इसका रैंडम सैंपल लिया गया, जिसमें इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। अब रिपोर्ट आने के बाद लैब को सील कर दिया गया और उसके संपर्कों की तलाश की जा रही है। साथ ही उसके साथ काम करने वाले सहयोगियों और परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी