ठानपुरी में श्मशानघाट के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवा : विधायक अरुण कुमार ने बुधवार को आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 06:58 PM (IST)
ठानपुरी में श्मशानघाट के लिए 
एक लाख रुपये स्वीकृत
ठानपुरी में श्मशानघाट के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवा : विधायक अरुण कुमार ने बुधवार को आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत ठानपुरी, रजियाणा, सदरपुर व रोंखर का किया। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं का निपटारा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने पंचायत ठानपुरी में श्मशानघाट के लिए एक लाख, महिला मंडल भवन की मरम्मत के लिए 50 हजार व 46 लाख की सिंचाई योजना को भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अतिरिक्त पंचायत रजियाना में श्मशानघाट के लिए एक लाख, संपर्क मार्ग के लिए 15 हजार व रोंखर पंचायत में विकास कार्यो के लिए तीन लाख देने की घोषणा की। सदरपुर में कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए तीन लाख रुपए स्वीकृत किए व टाडा रोड पर सुलभ शौचालय बनाने के लिए भी निर्देश जारी किए। इस मौके पर मंडल भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय चौधरी, महामंत्री बिहारीलाल खट्टा, संजीव पाल, विकास चौधरी मौजूद रहे।

-----------------

आज खपरनाला में होंगे विधायक

आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक अरुण कुमार 31 मई को सुबह साढ़े दस बजे पंचायत खपर नाला में 11 बजकर 15 मिनट पर, बालुगलोहा में 12.15, घीण में दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर, मोरठ जसाई में दोपहर बाद दो बजकर 15 मिनट पर रतियाड़ में, साढ़े तीन बजे बूसल, साढ़े चार बजे खरट, साढ़े पांच बजे दनोआ व साढ़े छह बजे बाबा बड़ोह में समस्याएं सुनेंगे।

chat bot
आपका साथी