शहीद के नाम पर बने कॉलेज में भी मंत्रीजी ने पूरा नहीं किया वादा

Minister Not Fulfill promise with student शहीद बिक्रम बतरा कॉलेज पालमपुर की एबीवीपी इकाई ने प्रशासन और मंत्री पर निशाना साधा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 09:29 AM (IST)
शहीद के नाम पर बने कॉलेज में भी मंत्रीजी ने पूरा नहीं किया वादा
शहीद के नाम पर बने कॉलेज में भी मंत्रीजी ने पूरा नहीं किया वादा
पालमपुर, जेएनएन। शहीद बिक्रम बतरा कॉलेज पालमपुर की एबीवीपी इकाई ने प्रशासन और मंत्री पर निशाना साधा है। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं का कहना है एक साल बीतने को आ रहा है, मगर जो वादा छात्रों के साथ किया गया था, उसे पूरा नहीं किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने नौ सितंबर 2018 को कॉलेज में शहीद विक्रम बतरा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ी और एनएनसी कैडेट्स को दो-दो ट्रैक सूट देने का वादा किया था। मगर आज एक साल बाद भी वादा पूरा नहीं हो पाया है। इसी तरह बीते दस साल से बतरा कॉलेज का खेल मैदान नहीं बन पाया है। एबीवीपी के जिला संयोजक शशि शंकर और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका भाटिया ने प्रशासन और मंत्री से सवाल का जवाब देने की मांग की है।
chat bot
आपका साथी