दाड़ी में 10 लाख से बनेंगे सार्वजनिक शौचालय

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 09:00 PM (IST)
दाड़ी में 10 लाख से बनेंगे सार्वजनिक शौचालय
दाड़ी में 10 लाख से बनेंगे सार्वजनिक शौचालय

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने रविवार को सकोह व दाड़ी में समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया जबकि शेष के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने दाड़ी में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के लिए 10 लाख, निचला सकोह में श्मशानघाट के लिए एक लाख व सकोह महिला मंडल भवन के जीर्णोद्धार के लिए 50 हजार देने की घोषणा की। साथ ही सकोह के कजरेहड़ में रविदास भवन के लिए शीघ्र धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। कपूर ने सकोह निवासी रुक्को देवी को सरकार की ओर से चार लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, महामंत्री कैप्टन बृजलाल, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, मनोनीत पार्षद राजेंद्र कुमार, मनोनीत पार्षद तेज ¨सह, वीरू वालिया, एसडीएम धर्मेश रमोत्रा, जनजातीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश जरयाल, ओएसडी सुनील शर्मा, प्रकाश चौधरी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार,अधिशाषी अभियंता विद्युत आरके खरवाल, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता सुशील डढवाल, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्डा, भूसंरक्षण अधिकारी राहुल कटोच, भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विपन, कैप्टन पुरुषोत्तम, कैप्टन ईश्वर व सुभाष चडलू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी