Himachal Covid Cases Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की मौत, 2358 नए मामले

Himachal Covid Cases Update कोरोना संक्रमितों की मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है। प्रदेश में 37 कोरोना संकमितों की मौत के साथ 2358 नए मामले आए हैं। कोरोना को 1730 कोरोना संक्रमितों ने मात दी है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की प्रतिशतता 18.55 पहुच गईं है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 10:38 PM (IST)
Himachal Covid Cases Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की मौत, 2358 नए मामले
कोरोना संक्रमितों की मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है।

धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Covid Cases Update, कोरोना संक्रमितों की मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है। प्रदेश में 37 कोरोना संकमितों की मौत के साथ 2358 नए मामले आए हैं। कोरोना को 1730 कोरोना संक्रमितों ने मात दी है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की प्रतिशतता 18.55 पहुच गईं है। प्रदेश में हुई 37 कोरोना संक्रमितों की मौत में कांगड़ा में सबसे अधिक दस, सिरमौर में सात, शिमला में पांच, हमीरपुर व ऊना में चार-चार, मंडी में तीन, कुल्लू में दो, सोलन व  किन्नौर में एक-एक की मौत हुई है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 99287 हो गई है जबकि 79310 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 18425 हो गई है। अभी तक 1484 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के नए मामलों में कांगड़ा में 594, मंडी में 442, हमीरपुर में 220, सोलन में 195, शिमला में 186, ऊना में 183, बिलासपुर में 179, सिरमौर में 139, चंबा में 121, कुल्लू में 42, किन्नौर में 35,  लाहुल स्पीति में 22 नए मामले आये हैं।

शुक्रवार दोपहर तक प्रदेश में 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जबकि 731 नए मामले सामने आए। हमीरपुर तीन, कांगड़ा में चार, किन्नौर में एक, एक मंडी, एक शिमला, तीन सिरमौर, एक सोलन व ऊना में चार कोराेना मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 1671 मरीज स्वस्थ हुए।

शुक्रवार को नेरचौक मेडिकल काॅलेज में मंडी और हमीरपुर के तीन मरीजों की मौत हो गई। बल्ह के रत्ती निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, मंडी बलद्वाड़ा के एक व्यक्ति व हमीरपुर के 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वीरवार को रिकॉर्ड 3040 मामले सामने आए, जबकि 4१ मरीजों की मौत हो गई जिसमें एक नवजात भी शामिल है। जिला कुल्लू में काेरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। उपायुक्त रिचा वर्मा ने बताया अस्पताल में जल्द ही व्यवस्था की जाएगी।

रच्छयालु के वार्ड दो में 21 मामले आने के बाद सख्ती बढ़ाई

गगल। रच्छयालु के वार्ड नंबर दो में दो दिन में 31 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिया है। शाहपुर के नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने यहां सख्ती बढ़ा दी है। वहां पर एहतियात के तौर पर दो पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं। रच्छयालु पंचायत की प्रधान संजू कुमारी व उपप्रधान मुख्तियार खान ने बताया वार्ड दो को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और गांववासियों को कोरोना के नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। सभी लोग अपने घर में रहें अौर कोविड-19 नियमों का पूरी तरह से पालना करें।

यह भी पढ़ें: सोलहदा में जमीन के 40 मीटर नीचे टेक्टोनिक प्लेटों में बहुत अधिक हलचल, बड़े खतरे की आहट

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी एनर्जी एफीशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड

यह भी पढ़ें: परीक्षा के लिए यह समय उचित नहीं, कॉलेज छात्रों को प्रमोट करने पर कैबिनेट लेगी फैसला

chat bot
आपका साथी