भारी बारिश के कारण कंडी-पालमपुर मार्ग पर भूस्‍खलन से आवाजाही बंद

नौकरी पेशा और स्कूल व कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी सोमवार को कंडी-पालमपुर मार्ग बंद होने के कारण अपने संस्थानों में नहीं जा सके।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 11:30 AM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 03:16 PM (IST)
भारी बारिश के कारण कंडी-पालमपुर मार्ग पर भूस्‍खलन से आवाजाही बंद
भारी बारिश के कारण कंडी-पालमपुर मार्ग पर भूस्‍खलन से आवाजाही बंद
पालमपुर, जेएनएन। पालमपुर के गद्दी बाहुल्य क्षेत्र कंडी की लाइफ लाइन सोमवार को थम गई। नौकरी पेशा और स्कूल व कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी सोमवार को कंडी-पालमपुर मार्ग बंद होने के कारण अपने संस्थानों में नहीं जा सके। रविवार रात को हुई भारी बारिश से कंडी के नजदीक एक बड़ा ल्हासा गिरने से यह मार्ग बंद हो गया। इस कारण थला और कंडी पंचायत का उपमंडल पालमपुर से संपर्क कट गया है।

जिला कांगड़ा में रविवार रात से सोमवार सुबह तक भारी बारिश का दौर जारी रहा, इस कारण कई जगह भूस्‍खलन की खबरें हैं। खड्डों व नालों का जलस्‍तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने तीन दिन भारी बारिश की संभावना जताई है।

chat bot
आपका साथी