उत्तर प्रदेश से बिना पास व अनुमति के बद्दी पहुंचे 17 लोग, पुलिस ने ठेकेदार सहित सभी पर की एफआइआर

Labourers in Himachal जिला पुलिस बद्दी ने प्रभारी थाना बद्दी इंस्पेक्टर लखवीर सिंह ने टीम के नेतृत्‍व में उत्‍तर प्रदेश से चोरी छिपे हिमाचल पहुंचे 17 लोगों को पकड़ा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:55 PM (IST)
उत्तर प्रदेश से बिना पास व अनुमति के बद्दी पहुंचे 17 लोग, पुलिस ने ठेकेदार सहित सभी पर की एफआइआर
उत्तर प्रदेश से बिना पास व अनुमति के बद्दी पहुंचे 17 लोग, पुलिस ने ठेकेदार सहित सभी पर की एफआइआर

सोलन, जेएनएन। जिला पुलिस बद्दी ने प्रभारी थाना बद्दी इंस्पेक्टर लखवीर सिंह ने टीम के नेतृत्‍व में उत्‍तर प्रदेश से चोरी छिपे हिमाचल पहुंचे 17 लोगों को पकड़ा है। ये लोग बिना किसी पास व किसी अनुमति के प्रदेश में दाखिल हुए थे। ये सभी लोग एक होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर होटल में दबिश दी देकर कार्रवाई की। 

पुलिस ने सुनील कुमार, सावन रावत, धनंजी राम, अमित कुमार गौड, दीपक कुमार, किशन कुमार, अंकित कुमार, राजकुमार गौड, तारकेश्वर, बृजेश कुमार, जय कुमार, सोनू, महेन्द्र कुमार, संजय, दीपू कुमार, शैलेश कुमार व राम धनी कश्यप को पकड़ा है। ये सभी उत्‍तर प्रदेश के जिला बलिया से यहां पहुंचे हैं।

पूछताछ पर उन्‍होंने बताया कि ठेकेदार संत कुमार निवासी मखनू माजरा तहसील बद्दी जिला सोलन के बुलाने पर वे यहां आए हैं। ठेेकेदार के कहने पर ही वे होटल दिग्विजय मे ठहरे थे। पुलिस ने ठेकेदार सहित कामगारों पर विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी