हर हालत में हटेगी धारा 370 व 35 ए : रविंद्र रैणा

जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष व रविद्र राणा ने कहा कि जम्मू कश्मीर से हा्र हालत में धारा 370 व 35 ए खत्म की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 07:51 PM (IST)
हर हालत में हटेगी धारा 370 व 35 ए : रविंद्र रैणा
हर हालत में हटेगी धारा 370 व 35 ए : रविंद्र रैणा

संवाद सहयोगी, कांगड़ा : जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैणा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से हर हालत में धारा 370 व 35 ए खत्म की जाएगी। कांगड़ा में बज्रेश्वरी देवी मंदिर में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर की जनता ने अपार समर्थन दिया है, जिसका परिणाम 23 मई को सामने आएगा। जम्मू-कश्मीर की जनता शांति व विकास का समर्थन करती है। उसी का परिणाम है कि जम्मू-कश्मीर में काफी हद तक शांति स्थापित की जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही योजनाओं का परिणाम है कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता बेनकाब हो चुके हैं और कश्मीर की जनता उन्हें पहचान चुकी है। इस दौरान जम्मू के सांसद जुगल किशोर, जम्मू-कश्मीर के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश सचिव संजय वारू और उनकी टीम ने पूजा-अर्चना कर माता के चरणों में शीश नवाया। उसके उपरांत उन्होंने भाजपा मंडल के सभी अधिकारियों-पदाधिकारियों से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव के बारे में भी चर्चा की। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष संजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष रमेश बराड, उपाध्यक्ष रमेश महेशी, राजे स्याल, गोपी चंद अग्रवाल, विश्वकांत, अनुभव शर्मा, राकेश मेहरा, अनुपम शर्मा व बज्रेश्वरी मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी