आइडिया दीजिए और सीयू में एक साल पढ़ाई कीजिए

मुख्यमंत्री स्टार्टअप स्कीम के तहत अब प्रदेश भर में युवा केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी अपनी मर्जी से तकनीकी तौर पर पढ़ाई कर सकते हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 12:33 PM (IST)
आइडिया दीजिए और सीयू में एक साल पढ़ाई कीजिए
आइडिया दीजिए और सीयू में एक साल पढ़ाई कीजिए

जेएनएन, धर्मशाला। मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत विद्यार्थी अब हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) में भी अपने आइडिया के अनुरूप पढ़ाई कर सकेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय में सीएम स्टार्टअप इंक्यूवेशन सेंटर स्थापित किया गया है।

इसके तहत सीयू प्रशासन ने 18 सदस्यीय इनोवेटिव काउंसिल का गठन कर लिया है। सीयू विज्ञान स्कूल के डीन डॉ. अमरीश महाजन को काउंसिल का अध्यक्ष बनाया है। कृषि विवि के विशेषज्ञ डॉ. अतुल गुप्ता सहित उद्योग विभाग निदेशक और विशेषज्ञ, बैंक अधिकारी के साथ-साथ सीयू के पीएचडी, स्नातकोत्तर व स्नातक छात्रों को भी इसमें शामिल किया गया है। इंक्यूवेशन सेंटर में सामान्य से अलग आइडिया लाने वाले विद्यार्थी को उनके आइडिया के अनुरूप विभिन्न लैब व अध्ययन केंद्रों में भेजा जाएगा। चयनित विद्यार्थी को एक साल का प्रशिक्षण देने के साथ प्रतिमाह 25 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए स्नातक पास विद्यार्थी ही अपने आइडिया एवं आवेदन कर सकते हैं।

क्या होगा इंक्यूवेशन सेंटर में

सीएम स्टार्टअप योजना के तहत किसी भी संकाय के छात्र किसी भी क्षेत्र से अपना आइडिया दे सकता है। इसमें विषय की कोई बंदिश नहीं होगी। इसके बाद इनोवेटिव काउंसिल के सदस्यों की बैठकें होंगी। सेंटर में आवेदन आने पर उस पर संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ और छात्रों के सुझावों के अनुरूप आइडिया फाइनल किया जाएगा और सरकार को भेजा जाएगा।

28 जनवरी से शुरू होगा काम

सीयू में इनोवेटिव काउंसिल 28 जनवरी को विज्ञान दिवस पर काम शुरू करेगी। इस दौरान सीयू धर्मशाला में विज्ञान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ स्कूली छात्रों को भी बुलाया जाएगा, जिनमें मॉडल बनवाए जाएंगे। अगर इस कार्यक्रम में भी किसी मॉडल का आइडिया सबसे अलग लगेगा तो इस पर काम शुरू किया जाएगा।

कृषि, नौणी विवि में भी कर सकेंगे अध्ययन

इंक्यूवेशन सेंटर में चयनित छात्रों को सिर्फ यहीं प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा, बल्कि कृषि विवि पालमपुर, नौणी विवि और अन्य औद्योगिक संस्थानों में भी अध्ययन में लिए भेजा जाएगा।

सीएम स्टार्टअप योजना के तहत सीयू में इनोवेटिव काउंसिल का गठन कर लिया गया है। 28 जनवरी से इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इंक्यूवेशन सेंटर से अध्ययन करने वाले विद्यार्थी को प्रतिमाह 25 हजार रुपये एक वर्ष के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

-डॉ. अमरीश महाजन, प्रभारी इंक्यूवेशन सेंटर एवं अध्यक्ष इनोवेटिव काउंसिल सीयू।

chat bot
आपका साथी