HPBOSE 12th Result: 19 या 20 जून को घोषित हो सकता है बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

HPBOSE 12th Result हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 19 या 20 जून को जमा दो कक्षा का परिणाम घोषित करेगा।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 10:33 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 10:33 AM (IST)
HPBOSE 12th Result:  19 या 20 जून को घोषित हो सकता है बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम
HPBOSE 12th Result: 19 या 20 जून को घोषित हो सकता है बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 19 या 20 जून को जमा दो कक्षा का परिणाम घोषित करेगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तो पूरा हो चुका है, लेकिन आठ जून को हुए भूगोल विषय के पेपर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब लगभग पूरा हो गया है। बुधवार को उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड कार्यालय पहुंचेंगी। प्रदेश के 2227 परीक्षा केंद्रों में जमा दो के 66,628 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

उधर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मार्च में भूगोल का पेपर स्थगित कर दिया था और अब आठ जून को भूगोल का पेपर हुआ है, जिसका मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इस सप्ताह जमा दो का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी