Weather Update: तपने लगे पहाड़, ऊना में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच; बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदलने और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 09:11 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 09:11 AM (IST)
Weather Update: तपने लगे पहाड़, ऊना में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच; बारिश की संभावना
Weather Update: तपने लगे पहाड़, ऊना में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच; बारिश की संभावना

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। मौसम विभाग ने शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदलने और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार 27 मई तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है।

पहाड़ तपने लगे हैं। वीरवार इस सीजन का अब तक सबसे गर्म दिन रहा। ऊना में तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, शिमला की रातें मैदानी क्षेत्रों से ज्यादा गर्म हो गई हैं। शिमला का न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री, जबकि धर्मशाला में 15.8, सोलन में 14.4 डिग्री और सुंदरनगर में 14.1 डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि अधिकतम तापमान इन स्थानों पर शिमला से अधिक रहा। शिमला का अधिकतम तापमान भी अभी तक के सबसे उच्च स्तर पर दर्ज किया गया।

तापमान की स्थिति (डिग्री सेल्सियस)

स्थान, न्यूनतम, अधिकतम

शिमला,16.0,27.1

सुंदरनगर,14.1,36.8

भुंतर,11.7,35.0

कल्पा,8.0,27.4

धर्मशाला,15.8,29.2

ऊना,16.7,39.7

नाहन,22.3,33.6

केलंग,5.0,21.3

सोलन,14.4,32.6

chat bot
आपका साथी