Snowfall in Himachal: शीतलहर की चपेट में प्रदेश, अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फ के ढेर; देखिए तस्‍वीरें

Himachal Weather Forecast हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। मनाली से सटे ऊपरी इलाकों में बर्फ पहुंच चुकी है। लाहुल घाटी के सिस्‍सू व केलंग में भारी बर्फबारी हुई है। इससे प्रदेशभर में शीतलहर बढ़ गई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:33 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:55 AM (IST)
Snowfall in Himachal: शीतलहर की चपेट में प्रदेश, अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फ के ढेर; देखिए तस्‍वीरें
हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है।

धर्मशाला/शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। मनाली से सटे ऊपरी इलाकों में बर्फ पहुंच चुकी है। लाहुल घाटी के सिस्‍सू व केलंग में भारी बर्फबारी हुई है। इससे प्रदेशभर में शीतलहर बढ़ गई है। केलंग में अधिकतम तापमान भी जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। रोहतांग व बारालाचा दर्रे में एक फीट से ज्‍यादा बर्फबारी दर्ज की गई है। अटल टनल के साउथ पोर्टल मनाली की ओर आधा फीट व लाहुल की ओर नॉर्थ पोर्टल व कोकसर में भी आधा फीट बर्फ गिरी है।

मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम कल की तरह बना रहेगा। 25 नवंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम व निचले क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि अब ठंड बढ़ती जाएगी।

केलंग में तीन इंच व जलोड़ी जोत में पांच इंच तक बर्फबारी हुई है। शिमला जिला के तहत नारकंडा में तीन सेंटीमीटर और खड़ापत्थर में फाहे गिरे। कांगड़ा जिला सहित चंबा जिला की भरमौर, डलहौजी, सलूणी तथा तीसा की पहाडिय़ों पर बर्फबारी हुई है। छह इंच बर्फबारी के कारण पांगी घाटी का शेष विश्व से संपर्क कट गया है।

सोमवार को कुल्लू जिला में बारिश भी हुई। पर्यटन नगरी मनाली में सबसे ज्यादा 13 मिलीमीटर बारिश हुई। भुंतर में पांच, बंजार में 2.5, सैंज में तीन, कुमारसैन में दो मिलीमीटर बारिश हुई। शिमला में भी बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी है।

मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, केलंग बहाल

बर्फबारी को देखते हुए लाहुल-स्पीति जिला प्रशासन ने लेह जाने वाले वाहनों को सटिंगरी में रोक दिया है, जबकि मनाली से केलंग अटल टनल के रास्ते जुड़ा हुआ है। शिंकुला होते हुए जांस्कर का लाहुल से संपर्क कट गया है। सोमवार सुबह कुछ वाहन केलंग से लेह रवाना हुए। इन्हें दोपहर को बर्फबारी अधिक होने से जिनङ्क्षजगबार से वापस लौटना पड़ा है। तांदी-संसारी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पुलिस ने सटिंगरी में नाका लगा दिया है।

कहां कितना रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस) स्थान, न्यूनतम, अधिकतम शिमला,7.1,9.9 सुंदरनगर,7.0,17.2 भुंतर,7.0,12.9 कल्पा,1.4,4.6 धर्मशाला,6.2,11.4 ऊना,9.0,23.6 केलंग,-3.8,-0.5 सोलन,5.0,18.5 मनाली,6.2,9.0 बिलासपुर,7.0,19.0 हमीरपुर,7.2,18.8 चंबा,8.2,13.9 कुफरी,4.2,5.6

chat bot
आपका साथी