Himachal TET: अध्‍यापक पात्रता परीक्षा के लिए आज होगी अंतिम छंटनी, तय होंगे परीक्षा केंद्र

Himachal Pradesh Teacher Eligiblty Test हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 29 नवंबर शुरू होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) आवेदन की अंतिम छंटनी आज होगी। जिन आवेदकों ने शुल्क नहीं भरा था उनकी छंटनी होगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 09:20 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 09:20 AM (IST)
Himachal TET: अध्‍यापक पात्रता परीक्षा के लिए आज होगी अंतिम छंटनी, तय होंगे परीक्षा केंद्र
शिक्षा बोर्ड की ओर से 29 नवंबर शुरू होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा आवेदन की अंतिम छंटनी आज होगी।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 29 नवंबर शुरू होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) आवेदन की अंतिम छंटनी आज होगी। जिन आवेदकों ने शुल्क नहीं भरा था, उनकी छंटनी होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पिछले सप्ताह भी रद किए आवेदनों की सूची सार्वजनिक करते हुए उन्हें 21 नवंबर तक अवसर दिया था कि अगर उक्‍त अभ्यर्थियों ने फीस दी है तो वे अपनी फीस स्लिप ई-मेल से भेजें। आज सोमवार को प्राप्त हुई इन ई-मेल की जांच होगी। इसके अलावा परीक्षा के लिए बोर्ड केंद्र भी तय करेगा।

किस विषय में आए हैं कितने आवेदन

जेबीटी विषय में 8507, एलटी में 4566, पंजाबी में 153, शास्त्री विषय में 2147 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा टीजीटी आर्ट्स में 16090, टीजीटी मेडिकल में 5690, टीजीटी नॉन मेडिकल में 7125 व उर्दू विषय में 39 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह है परीक्षा का शेड्यूल

29 नवंबर को जेबीटी व शास्त्री टेट होगा। जेबीटी टेट सुबह 10 से साढ़े 12 तक तथा शास्त्री टेट दोपहर 2 से साढ़े 4 तक होगी। 6 दिसंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी की परीक्षा होगी। नॉन मेडिकल की परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 तक तथा एलटी की परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े 4 तक होगी। टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल टेट 12 दिसम्बर को होगी। आर्ट्स की परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 तक तथा मेडिकल की परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े 4 तक होगी। इसके अलावा पंजाबी व उर्दू टेट 13 दिसंबर को होगी। पंजाबी टेट सुबह 10 से साढ़े 12 तथा उर्दू टेट दोपहर 2 से साढ़े 4 तक होगी।

chat bot
आपका साथी