Himachal TET: हिमाचल स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के 2509 आवेदन किए रद

Himachal TET हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के 2509 आवेदन रद कर दिए हैं। इन आवेदनकर्ताओं ने शुल्क संबंधी कोई भी रिकॉर्ड नहीं दिया था। टेट के लिए प्रदेशभर में 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 10:38 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 10:38 AM (IST)
Himachal TET: हिमाचल स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के 2509 आवेदन किए रद
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के 2509 आवेदन रद कर दिए हैं।

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के 2509 आवेदन रद कर दिए हैं। इन आवेदनकर्ताओं ने शुल्क संबंधी कोई भी रिकॉर्ड नहीं दिया था। टेट के लिए प्रदेशभर में 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने जेबीटी, टीजीटी (आट्र्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल) एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू विषयों की टेट के लिए 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। परीक्षा 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक होनी हैं। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टेट के आठ विषयों के लिए 44,317 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से ढाई हजार से ज्‍यादा रद कर दिए गए हैं। अब 41808 अभ्‍यर्थी अध्‍यापक पात्रता परीक्षा देंगे।

कोरोना संक्रमण के बढ़े मामलों के बीच परीक्षा के आयोजन को लेकर जरूर संशय पैदा हो गया है। सरकार ने चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं, स्‍कूलों व कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद कर‍ दिया है। अब परीक्षा के आयोजन को लेकर शिक्षा बोर्ड भी फैसला ले सकता है।

chat bot
आपका साथी