हिमाचल में पांच महीने बाद खुलेंगे धार्मिक स्थल, शारदीय नवरात्र पर शक्‍त‍िपीठों में गूंजेगे जयकारे, जानिए

Himachal Temple हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थल दस सितंबर से खुलेंगे। इसके लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग दिशानिर्देश जारी करेगा।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 09:14 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 09:14 AM (IST)
हिमाचल में पांच महीने बाद खुलेंगे धार्मिक स्थल, शारदीय नवरात्र पर शक्‍त‍िपीठों में गूंजेगे जयकारे, जानिए
हिमाचल में पांच महीने बाद खुलेंगे धार्मिक स्थल, शारदीय नवरात्र पर शक्‍त‍िपीठों में गूंजेगे जयकारे, जानिए

शिमला/कांगड़ा, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थल दस सितंबर से खुलेंगे। इसके लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग दिशानिर्देश जारी करेगा। 23 मार्च यानी 171 दिन पहले कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया था। यानी शारदीय नवरात्र के दौरान शक्‍त‍िपीठों में माता के जयकारे गूंजेंगे। चैत नवरात्र के दौरान पहली बार शक्‍तिपीठ सूने रहे थे। लेकिन शारदीय नवरात्र के दौरान प्रदेश के प्रमुख शक्‍त‍िपीठ श्री चिंतपूर्णी, श्री ज्‍वालामुखी, श्रीनयना देवी, श्री बज्रेश्‍वरी देवी और चामुंडा नंदिकेश्‍वर धाम में भक्‍तों की जयकार सुनाई पड़ेगी।

प्रदेश में प्रवेश के लिए पंजीकरण जरूरी

15 सितंबर तक राज्य में प्रवेश करने वालों का पंजीकरण जारी रहेगा। होम क्वारंटाइन की अवधि को 14 से घटाकर 10 दिन किया गया है। ये फैसले शिमला स्थित राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए।

आयकरदाताओं को पूर्व निर्धारित एपीएल दरों पर ही मिलेगा आटा व चावल

सरकार ने फैसला लिया है कि आयकरदाताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गेहूं का आटा और चावल पूर्व निर्धारित एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) दरों पर ही उपलब्ध होगा। लेकिन, दालें, खाद्य तेल, नमक व चीनी पर सबसिडी नहीं मिलेगी। बीपीएल सूची में शामिल 125 अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच का जिम्मा संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम को सौंपा गया है। उद्योग विभाग ने मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तावित बल्क ड्रग फार्मा पार्क, बिजली से चलने वाली गाडिय़ों को चार्ज करने के लिए एनर्जी चार्जर बनाने के संबंध में प्रस्तुति दी।

अंतरराज्यीय बस सेवा रहेगी बंद, रात्रि बस सेवा आज से

हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवा फिलहाल बंद रहेंगी, लेकिन रात्रि सेवा को शुरू किया जा रहा है। रात्रि सेवा तीन रूटों पर पांच सितंबर से शुरू होंगी। इनमें चंबा-शिमला, मनाली-शिमला और धर्मशाला-शिमला रूट शामिल हैं।

शहरी गरीबों के लिए बने खाली आवास दिए जा सकेंगे किराये पर

मंत्रिमंडल ने प्रदेश सरकार व आवासीय एवं शहरी मामले मंत्रालय भारत सरकार के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की। इसके तहत विभिन्न आवास योजनाओं के तहत बने मकानों को निजी कंपनियों, उद्योगपतियों व अन्यों को दिया जाएगा। वह गरीबों को इन्हें किराये पर देंगी।

अन्य महत्वपूर्ण फैसले प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में 27 पद भरे जाएंगे कांगड़ा के नगरोटा बगवां में पांच पदों के सृजन के साथ सब ट्रेजरी खोली जाएगी मंडी की थुनाग तहसील के बागाचनोगी में उपतहसील खुलेगी। विभिन्न श्रेणियों के 12 पद सृजित होंगे। इसमें शावा, कल्हणी, कलिपर, शिल्लीबागी, शिवाखड्ड और जनशिला छह पटवार वृत होंगे। पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 10 पद भरे जाएंगे। मंडी की थुनाग तहसील जनशिला में पटवार वृत खुलेगा। कोट पंचायत अब पुलिस थाना छोटा शिमला से बालूगंज में स्थानांतरित होगी।

chat bot
आपका साथी