HP TET Answer Key: हिमाचल स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के 15 दिन बाद भी जारी नहीं की टेट आंसर की

HP TET Answer Key हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12 से 15 दिसंबर तक संचालित की गई सभी आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की आंसर की अभी तक जारी नहीं हुई है। आंसर की अपलोड न होने के कारण अभ्यर्थी परेशान हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 11:10 AM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 11:10 AM (IST)
HP TET Answer Key: हिमाचल स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के 15 दिन बाद भी जारी नहीं की टेट आंसर की
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की आंसर की अभी तक जारी नहीं हुई है।

धर्मशाला, जेएनएन। HP TET Answer Key, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12 से 15 दिसंबर तक संचालित की गई सभी आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की आंसर की अभी तक जारी नहीं हुई है। आंसर की अपलोड न होने के कारण अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड हर बार परीक्षा होने के बाद जल्द से जल्द आंसर-की अपलोड करने के दावे तो करता है, लेकिन हर आंसर की जारी करने में एक माह लगा देता है। परीक्षा होने के बाद आंसर की देरी से जारी होने के चलते अभ्यर्थियों को खुद का आकलन करने में परेशानी हो रही है। इसका कारण यह है कि ज्यादा समय लगने से अभ्यर्थियों को यह भी याद नहीं रहता कि उन्होंने किस प्रश्न के उत्तर के लिए किस विकल्प को चुना है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा बोर्ड को कुछ विषयों के विषय विशेषज्ञ नहीं मिल पाते, जिस कारण यह दिक्कत हर बार आती है। पिछले साल भी बोर्ड को उर्दू व पंजाबी विषय के विशेषज्ञ अन्य राज्यों से बुलाने पड़े थे, उसके बाद ही आंसर-की अपलोड हुई थी। हर बार समस्या आने के बाद भी स्कूल शिक्षा बोर्ड इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा है। ऐसे में आंसर की जल्द अपलोड होने के आस लगाए बैठे अभ्यर्थियों के हाथ निराशा ही लगती है। यहां बता दें कि इस बार आठ विषयों की टेट में प्रदेश भर में 41 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

उधर शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जल्द विषयवार अस्थायी आंसर-की जारी कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को उन अस्थायी आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करने का अवसर भी दिया जाएगा। आपत्तियां आने के बाद और विशेषज्ञों से परामर्श के बाद स्थायी आंसर-की जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी