Himachal Covid Cases Update: एक्टिव केस 20 हजार के करीब पहुंचे, नेरचौक में पांच की मौत

Himachal Covid Cases Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। एक्टिव केस 20 हजार के करीब पहुंच गई है। कुल सक्रिय मामले 19928 हो गए हैं। शनिवार को 2751 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 08:06 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 08:35 AM (IST)
Himachal Covid Cases Update: एक्टिव केस 20 हजार के करीब पहुंचे, नेरचौक में पांच की मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Covid Cases Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। एक्टिव केस 20 हजार के करीब पहुंच गई है। कुल सक्रिय मामले 19928 हो गए हैं। शनिवार को 2751 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, इसके अलावा 1220 स्वस्थ हुए। प्रदेश में रिकवरी रेट 78.92 फीसद है। प्रदेश में अब तक 80534 स्वस्थ हो चुके हैं।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। तीन मंडी, एक हमीरपुर व एक ऊना का रहने वाला था। बताया जा रहा है ऊना के रहने वाले 82 वर्षीय व्यक्ति आयकर विभाग से सहायक आयुक्त सेवानिवृत्त हुए थे।

कोरोना संक्रमित डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री की हालत स्थिर

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री की कोरोना संक्रमित होने के बाद हालत स्थिर बनी हुई ‌है। पिछले कुछ दिन से कोरोना संक्रमित होने के बाद पंचकुला के एक अस्पताल में उनका उपचार चला हुआ है। डॉ. अग्निहोत्री अकादमिक और सार्वजनिक जीवन में लगातार सक्रिय रहे हैं। वह हाल ही में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति पद से सेवानिवृत हुए हैं। इसके बाद उन्हें केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय में सलाहकार पद पर नियुक्ति दी गई थी। कुछ समय पहले वह ज्वाइनिंग के लिए दिल्ली गए थे। संभावना यही जताई जा रहा है कि उसी दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। उसके बाद से पंचकुला के एक अस्पताल में उनका इलाज चला हुआ है। उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: मंडी में खड़े ट्रक से टकराई कार दो भाइयों की मौत, एयरफोर्स में तैनात बड़े भाई को छोड़ने जा रहा था छोटा

यह भी पढ़ें: 15 दिन पहले पंजाब में शादी समारोह से लौटे कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति की जवाली अस्पताल में मौत

यह भी पढ़ें: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बेड फुल, कोरोना मरीजों को लेकर पहुंची एंबुलेंस तीन घंटे तक खड़ी रहीं, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: यहां पीएम केयर से मिले 30 वेंटिलेटर सात माह बाद भी इंस्टाल नहीं कर पाया स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से मरने वालों में 65 फीसद पुरुष, 90 प्रतिशत की आयु 45 वर्ष से अधिक, देखिए आंकड़ा

chat bot
आपका साथी