Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 17 हजार के पार, संक्रमण दर में बढ़ोतरी

Himachal Corona News Update Today हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने से चिंता बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से नौ संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें छह पुरुष व तीन महिलाएं थीं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 08:33 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 08:33 AM (IST)
Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 17 हजार के पार, संक्रमण दर में बढ़ोतरी
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

शिमला/धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Corona News Update Today, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने से चिंता बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से नौ संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें छह पुरुष व तीन महिलाएं थीं। इसके अलावा 2741 नए पाजिटिव केस आए, जबकि 1477 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस 17071 हो गए हैं। संक्रमण दर अब 21.90 प्रतिशत हो गई है। शिमला में 522, सोलन में 438, कांगड़ा में 396, मंडी में 350, हमीरपुर में 220, ऊना में 212, बिलासपुर में 154, सिरमौर में 131, किन्नौर में 121, कुल्लू में 109, चंबा में 81 और लाहुल स्पीति में सात नए केस आए हैं। 

2678, कांगड़ा में 2648, सोलन में 2501, मंडी में 2122, सिरमौर में 1933, ऊना में 1415, हमीरपुर में 1246, बिलासपुर में 951, कुल्लू में 712, चंबा में 458, किन्नौर में 361 व लाहुल स्पीति में 46 एक्टिव केस हो गए हैं। प्रदेश में 4765 लोगों को सतर्कता डोज के साथ 1030 किशोरों को वैक्सीन लगाई दी गई

सात पुलिस कर्मियों के स्वजन के लिए राशि देने का प्रस्ताव

पुलिस मुख्यालय ने कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान जान देने वाले सात कर्मचारियों के स्वजन को मिलने वाली 50-50 लाख की राशि के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। अब तक कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिस विभाग के 4872 कर्मचारी व अधिकारी संक्रमित हुए और 970 अब भी उपचाराधीन हैं। शिमला में शुक्रवार को मृतक सात पुलिस कर्मचारियों के स्वजन को मेनकाइंड फार्मा की तरफ से तीन-तीन लाख के चेक भेंट किए गए। फार्मा कंपनी के सीईओ राजीव जुनेजा ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

इन्हें दिए चेक

शकुंतला देवी पत्नी स्व. धनी राम, आशा रानी पत्नी स्व. चन्द्रशेखर, कमलेश कुमारी पत्नी स्व. धमेश्वर, खम्पी देवी पत्नी स्व. राम लाल, उमावती पत्नी स्व. घनश्याम, देव राज पति स्व. नन्दा देवी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी