नौ महीने के बाद खुलेगा गोपालपुर चिड़ियाघर पूरा दिन नहीं, सिर्फ दो घंटें तक देख पाएंगे जानवरों को

नौ महीने बाद आज सुबह 10 बजे से धौलाधार नेचर पार्क यानी गोपालपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। वन्य प्राणी विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके अलावा पर्यटकों को शारीरिक दूरी का तो ध्यान रखना ही होगा।

By Richa RanaEdited By: Publish:Mon, 16 Nov 2020 08:27 AM (IST) Updated:Mon, 16 Nov 2020 08:27 AM (IST)
नौ महीने के बाद खुलेगा गोपालपुर चिड़ियाघर पूरा दिन नहीं, सिर्फ दो घंटें तक देख पाएंगे जानवरों को
आज से धौलाधार नेचर पार्क यानी गोपालपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खुल जाएगा।

धर्मशाला, जेएनएन। नौ महीने बाद आज सुबह 10 बजे से धौलाधार नेचर पार्क यानी गोपालपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। वन्य प्राणी विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोरोना महामारी के चलते संक्रमण से बचाव को लेकर जहां पर्यटकों का मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग के साथ बकायदा पंजीकरण टिकट के लिए होगा, वहीं सैनिटाइजर भी मुख्य गेट पर उपलब्ध होगा।

इसके अलावा पर्यटकों को शारीरिक दूरी का तो ध्यान रखना ही होगा। साथ ही पंजीकृत पर्यटक केवल दो घंटें ही गोपालपुर चिड़ियाघर का दीदार कर पाएगा। वहीं पर्यटक किसी भी जानवर को न तो छू पाएगा और न ही कोई खाद्य सामग्री खिला पाएगा। वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 16 नवंबर से पर्यटकों के लिए गोपालपुर चिड़ियाघर खोला जाएगा, लेकिन पर्यटकों की संख्या पर ही ये तय होगा कि ये खुला रहेगा या नहीं, क्योंकि मौजूदा समय में कोविड-19 के चलते स्कूल व कॉलेज बंद हैं और गोपालपुर चिड़ियाघर में ज्यादातर कालेज व स्कूलों के बच्चों की ही आवाजाही रहती है। ऐसे में पंजीकृत होने वाले पर्यटकों की संख्या के आधार पर ही वन्य प्राणी विभाग तय करेगा कि ये पर्यटकों के लिए अब खुला रहेगा या नहीं।

उधर, वन्य प्राणी विभाग के हमीरपुर स्थित डीएफओ राहुल रोहाने के मुताबिक धौलाधार नेचर पार्क यानी गोपालपुर चिड़ियाघर को आज सुबह 10 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। लेकिन पंजीकृत पर्यटक केवल दो घंटें से ज्यादा समय यहां नहीं बिता पाएंगे। वहीं पर्यटकों का मुख्य गेट पर पंजीकरण किया जाएगा और उनकी बकायदा थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसके अलावा उन्हें एसओपी के तहत सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी