ज्‍वालामुखी में दिनदहाड़े चौथी चोरी, घर से नकदी और आभूषण ले गए शातिर Kangra News

Theft case in Jawalamukhi ज्वालामुखी शहर में चोरियों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 09:51 AM (IST)
ज्‍वालामुखी में दिनदहाड़े चौथी चोरी, घर से नकदी और आभूषण ले गए शातिर Kangra News
ज्‍वालामुखी में दिनदहाड़े चौथी चोरी, घर से नकदी और आभूषण ले गए शातिर Kangra News

ज्वालामुखी (सपड़ी), पंकज सोनी। ज्वालामुखी शहर में चोरियों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। व्यस्त बाजार में एक और चोरी हुई है और पुलिस अभी किसी भी चोरी के मामले में कोई सुराग नहीं लगा पाई है। चोरी की बढ़ती वारदातों के कारण लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष पनप रहा है। ज्वालामुखी शहर के वार्ड नंबर 3 में चौक पर साथ लगते किरायेदारों के कमरे में इस बार शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। यह अभी तक की चौथी चोरी है। वार्ड 2 व 3 में ही यह तीसरी चोरी है।

जानकारी के अनुसार दलीप सिंह नेगी पुत्र माधो हरिद्वार 1990 से यहां किराये पर रहे हैं। दलीप अपनी पत्नी के साथ यहां रह रहा था। यह दोनों शादी में काम करने का कार्य करते हैं। वारदात के समय दोनों अपने कार्य पर गए थे। दोपहर को जब दलीप की पत्नी घर लौटी तो उसने देखा कि घर के बाहर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखे ट्रंक से समान गायब था। किरायेदार दलीप ने बताया कि कमरे से 15000 नकद व चांदी की पायल व सोने के टॉप्स गायब हैं। कुल मिलकर 35 हजार का समान व नकदी गायब बताई जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और मामले की जांच कर रही है। अभी मामला दर्ज नही हुआ है।

chat bot
आपका साथी