सुजाता ने दिया सबसे बढि़या भाषण

भारत के पहले शिक्षामंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर जिलेभर के शिक्षा संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान जहां शिक्षा संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं हुई वहीं उनके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 08:55 PM (IST)
सुजाता ने दिया सबसे बढि़या भाषण
सुजाता ने दिया सबसे बढि़या भाषण

जागरण टीम, धर्मशाला/कांगड़ा : भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती व राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में पर जिलेभर के शिक्षा संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान जहां विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं हुई, वहीं जीवन परिचय से भी छात्रों को अवगत करवाकर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।

राजकीय विद्यालय मटौर में प्रिसिपल शुभ्रा गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. रजनी शर्मा को भी उन्होंने बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य आरके कौंडल, भगवान दास, रजनी, अंकुर व शिवानी मौजूद रहीं। वहीं ज्ञान ज्योति शिक्षा महाविद्यालय राजोल में करवाई गई भाषण प्रतियोगिता में शिवाजी सदन से सुजाता प्रथम, विवेकानंद सदन से दीपिका वालिया द्वितीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर प्राचार्या विजेयता चौधरी व अन्य मौजूद रहे।

---------------------

मौलाना अब्दुल कलाम के आदर्शो को अपनाएं

कोटला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर में प्रधानाचार्य अश्विनी धीमान की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्य ने मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के आदर्शों तथा विचारों को जीवन में लाने का आह्वान किया। इस अवसर पर ममता सेन, सुशील राणा, अशोक कुमार, कमल किशोर, रीना देवी, रंजीता, सुदेश, कुसुम, विजय, सतीश, सुमन व अन्य मौजूद रहे।

-------------------

नारा लेखन में श्रुति ने मारी बाजी

डाडासीबा : बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में प्राचार्य डॉ. बीना गौतम की अध्यक्षता में प्रतियोगिताएं करवाई गई। निबंध लेखन में बीए द्वितीय वर्ष का शिवकुमार प्रथम, बीकॉम द्वितीय वर्ष की अंजना देवी द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष का साहिल ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। नारा लेखन में बीए द्वितीय वर्ष की श्रुति प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की मीतिक्षा द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष की मेघा तीसरे स्थान पर रही। कार्ड मेकिंग स्पर्धा में बीकॉम द्वितीय वर्ष की नीतू ठाकुर प्रथम रही। इस मौके पर प्रो. शालनी, प्रो. रामपाल, अशोक शर्मा मौजूद रहे।

-----------------

मोनिका ने लिखा सबसे बढि़या निबंध

ज्वालामुखी : राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रो. यशपाल ने किया। इस दौरान प्रो. शिवानी गुप्ता तथा रोवर रेंजर लीडर डॉ. सरिता कुमारी उपस्थित रहीं। भाषण प्रतियोगिता में शितिका प्रथम, नीतू द्वितीय स्थान पर रही। नारा लेखन में सुलेखा प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा सोना और विशाली तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन में मोनिका प्रथम, सिया और सुधा द्वितीय तथा अंकिता तृतीय स्थान पर रही।

-------------

अभिभावकों को दिए बच्चों के रिपोर्ट कार्ड

देहरा : राजकीय माध्यमिक पाठशाला लग में अभिभावकों की बैठक पंचायत प्रधान सीमा ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। मुख्याध्यापक जसवीर ठाकुर ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की जानकारी देकर अभिभावकों को विद्यार्थियों के शैक्षणिक रिपोर्ट कार्ड दिए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान ज्ञान चंद, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष राम चंद, सेवानिवृत्त कैप्टन सतनाम सिंह, कृष्णा देवी, अनीता रानी व गुरजीत कौर उपस्थित रहीं।

------------------- ----------------

पोस्टर मेकिग में स्मृद्धि व कंचन प्रथम

संवाद सहयोगी, नूरपुर : बीटीसी राजकीय कन्या आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नूरपुर में पोस्टर मेकिग, भाषण, निबंध लेखन व कविता पाठ प्रतियोगिता करवाई गई। पोस्टर मेकिग में जमा एक कक्षा की स्मृद्धि और कंचन, भाषण प्रतियोगिता में साक्षी राणा ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि कविता पाठ में दिव्या शर्मा, आरती और साईमा अव्वल रहीं। इस अवसर पर प्रिसिपल चंद्ररेखा शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

--------------

शिक्षा का स्तर बढ़ाने में दें सहयोग

हरिपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल बनखंडी में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों ने एजुकेशन पर सर्वसहमति से एकजुट होकर आगे बढ़ाने का आग्रह जनजागरण को दिया। प्रधानाचार्या एकता अत्री ने शिक्षा का स्तर और उन्नत करने का आग्रह किया। इस अवसर पर राजेश, सुशांक, यश, प्रशांत, किरण, अनिता और मुकेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी