शिक्षा निदेशक का फेसबुक अकाउंट हैक, शातिरों ने कई शिक्षकों को भेजे पैसे देने के संदेश; एसपी से शिकायत

Education Director Facebook Account Hack निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 02:30 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 02:30 PM (IST)
शिक्षा निदेशक का फेसबुक अकाउंट हैक, शातिरों ने कई शिक्षकों को भेजे पैसे देने के संदेश; एसपी से शिकायत
शिक्षा निदेशक का फेसबुक अकाउंट हैक, शातिरों ने कई शिक्षकों को भेजे पैसे देने के संदेश; एसपी से शिकायत

शिमला, जागरण संवाददाता। निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। रविवार को शातिरों ने उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर उनकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसों की डिमांड की। मैसेज में लिखा गया कि उन्हें पैसों की जरूरत है। कई शिक्षकों को यह मैसेज आए। उन्होंने तुरंत निदेशक को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद निदेशक ने पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला को इसकी शिकायत भेजी। निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा वह अपने फेसबुक को कम ही यूज करते हैं। रविवार को उन्हें कई लोगों के फोन आए। इसके बाद उन्होंने इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है।

राजधानी शिमला में ही पिछले छह महीनों में दो दर्जन के करीब शिकायतें फेसबुक अकाउंट हैक कर पैसे मांगने की आ चुकी है। इसमें डॉक्टर, पुलिस कर्मचारी के अलावा कई अधिकारियों ने ऐसी शिकायतें पुलिस में दी है। शातिर फ्रेंड लिस्ट में शामिल दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग करते हैं। जाने अनजाने में लोग पैसा भेजते हैं।

पुलिस कई बार जारी कर चुकी है  एडवाइजरी

ऑनलाइन ठगी के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी कर चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के लिए सुझाव दिए थे। पुलिस ने सुझाव दिया था पासवर्ड जितने ज्यादा अक्षर या डिजिट का होगा उतना ही सुरक्षित होगा। अपने प्रत्येक सोशल मीडिया अकाउंट के लिए एक अलग पासवर्ड का उपयोग करें।

निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा का कहना है सुबह कई लोगों ने फोन किए कि फेसबुक मेसेंजर से पैसे मांगने के मेसेज आ रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। अब पुलिस इस की जांच कर रही है। फेसबुक को बंद कर दिया है।

ये बरतें सावधानी मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। यह जितना लंबा होगा, यह उतना ही सुरक्षित होगा।  अपने हर सोशल मीडिया अकाउंट के लिए एक अलग पासवर्ड का उपयोग करें। मित्रों का चयन सावधानीपूर्वक करें। यदि आप किसी व्यक्ति को नहीं जानते हैं तो उनका अनुरोध स्वीकार न करें। यह फर्जी अकाउंट हो सकता है। किसी भी लिंक पर सावधानी के साथ क्लिक करें। जो जानकारी आप शेयर करते हैं, उसके बारे में सावधान रहें। संवेदनशील एवं व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें। घर का पता, वित्तीय जानकारी, फोन नंबर आदि ज्यदा शेयर न करें। सुरक्षा के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर स्थापित कर अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रखें। सुनिश्चित करें कि आपका ब्राउजर, ऑपरेटिग सिस्टम और सॉफ्टवेयर अपडेट रहे। जब आप कंप्यूटर पर कार्य पूरा कर लेते हैं तो लॉग आउट करना न भूलें।

chat bot
आपका साथी