टमक की थाप पर छिंज मेला शुरू

रैहन के ऐतिहासिक मंदिर सिद्ध बाबा राजा राम जी महाराज का पांच दिवसीय वार्षिक ¨छज मेला बुधवार को टमक की थाप से शुरू हो गया। ¨छज मेले का शुभारंभ मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा टमक की थाप से शूरु किया गया। सक्रांति के म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 08:01 PM (IST)
टमक की थाप पर छिंज मेला शुरू
टमक की थाप पर छिंज मेला शुरू

संवाद सहयोगी, नूरपुर : रैहन के ऐतिहासिक मंदिर सिद्ध बाबा राजा राम जी महाराज का पांच दिवसीय वार्षिक ¨छज मेला बुधवार को टमक की थाप पर शुरू हुआ। संक्रांति पर ¨छज मेले का आगाज मंदिर प्रबंधक कमेटी ने किया। 17 फरवरी को मेला दंगल के समापन तक जारी रहेगा। मंदिर प्रबंधक कमेटी प्रधान बलवान ¨सह चौहान ने बताया  बड़ी माली के विजेता पहलवान को 31 हजार व छोटी माली के विजेता को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। कुश्तियों में अन्य भी ईनाम होंगे। यह जिला कांगड़ा का पहला ¨छज मेला माना जाता है जिसमें प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के पहलवान भाग लेते हैं।

chat bot
आपका साथी