छह हजार अभ्यर्थियों ने दी सीयू की प्रवेश परीक्षा

CUHP Entrance हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कोर्सो की मंगलवार को प्रवेश परीक्षा ली गई।

By Edited By: Publish:Tue, 21 May 2019 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 09:45 AM (IST)
छह हजार अभ्यर्थियों ने दी सीयू की प्रवेश परीक्षा
छह हजार अभ्यर्थियों ने दी सीयू की प्रवेश परीक्षा

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कोर्सो की मंगलवार को प्रवेश परीक्षा ली गई। सीयू प्रशासन ने परीक्षा के लिए प्रदेश में आठ व अन्य राज्यों में चार परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे। सीयू के विभिन्न 22 कोर्सों के लिए 7490 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें 6178 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सीयू प्रशासन ने आंसर-की भी वेबसाइट पर जारी कर दी है। शिमला में 805 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी थी।

इसमें से 663 परीक्षार्थी बैठे। बिलासपुर में 339 में से 284, हमीरपुर में 1223 में से 1046,  पालमपुर में 715 में से 606, मंडी में 1084 में से 924, देहरा में 215 में से 217, शाहपुर में 862 में से 696, धर्मशाला में 1506 में से 1262, जम्मू में 185 में से 154, चंडीगढ़ में 289 में से 193, दिल्ली में 201 में से 112 व गुवाहाटी में 35 में से 21 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। सीयू के परीक्षा नियंत्रक संजीव शर्मा ने बताया यदि किसी को आंसर-की पर कोई आपत्ति हो तो परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप व ई-मेल के माध्यम से 22 मई को पांच बजे तक दर्ज करवा सकते हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी