Coronavirus: शादी के दो दिन बाद दुल्‍हन कोरोना संक्रमित, विवाह में शामिल हुए लोगों में दहशत

Himachal Coronavirus News भरमौर क्षेत्र में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। नवविवाहित युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 03:15 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 03:15 PM (IST)
Coronavirus: शादी के दो दिन बाद दुल्‍हन कोरोना संक्रमित, विवाह में शामिल हुए लोगों में दहशत
Coronavirus: शादी के दो दिन बाद दुल्‍हन कोरोना संक्रमित, विवाह में शामिल हुए लोगों में दहशत

भरमौर, जेएनएन। विधानसभा क्षेत्र भरमौर में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। नवविवाहित युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। लाहल गांव की युवती का विवाह 27 जुलाई को पंचायत बरौर में हुआ है, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। शादी के दो दिन बाद दुल्‍हन कोरोना संक्रमित निकली है। अब शादी समारोह में आए लोगों में दहशत का माहौल है। दुल्‍हन को तैयार करने आई ब्‍यूटी पॉर्लर वाली युवतियों से लेकर सहेलियों में संक्रमण का डर है।

युवती कब और कैसे संक्रमित हुई, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। युवती कई दिनों से घर में ही थी, ऐसे में परिवार के किसी सदस्य ने उसे संक्रमित किया या फिर किसी अन्य माध्यम से वह संक्रमित हुई। प्रशासन उसकी जांच करने में जुटा है।

इसी दिन लाहल स्थित एक नामी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उस संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी जारी नहीं हुई है। इस कारण क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से जल्द सूची जारी करने की मांग की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश गुलेरी ने मामले कि पुष्टि करते हुए कहा 27 जुलाई के सैंपल की रिपोर्ट आज शाम तक जारी कर दी जाएगी। भरमौर प्रशासन ने भी स्वास्थ्य व पुलिस विभाग को लड़की के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने के निर्देश दे दिए हैं। एसडीएम मनीष सोनी ने कहा कि संक्रमित के संपर्क में आने वाले सभी लोग स्वयं स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर जांच करवाएं।

chat bot
आपका साथी