एनएच पांच से 150 फीट नीचे सतलुज नदी में जा गिरी कार, वाहन सवार व्‍यक्‍त‍ि की मौत

Car Fall in Satluj किन्नौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर मूरंग झूला के पास एक कार अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 03:42 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 03:42 PM (IST)
एनएच पांच से 150 फीट नीचे सतलुज नदी में जा गिरी कार, वाहन सवार व्‍यक्‍त‍ि की मौत
एनएच पांच से 150 फीट नीचे सतलुज नदी में जा गिरी कार, वाहन सवार व्‍यक्‍त‍ि की मौत

रिकांगपिओ, जेएनएन। किन्नौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच पर मूरंग झूला के पास एक कार अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी। हादसा रविवार रात करीब 9.20 बजे हुआ। कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पहचान प्रदीप कुमार (37) पुत्र रविंद्र कुमार निवासी गांव कोटला डाकघर ज्यूरी, तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। प्रदीप अक्पा से स्पीलो की ओर जा रहा था। गाड़ी पर से नियंत्रण खोने के कारण 150 फीट नीचे सतलुज नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना मूरंग बाजार के दुकानदार ने मुरंग थाना में दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। एसएचओ ने कहा हादसा तेज रफ्तार, लापरवाही व गाड़ी पर से नियत्रंण खो देने के कारण हुआ है।

chat bot
आपका साथी