सोनू निगम ने भरी हिमाचल की फिजाओं में उड़ान, बैजनाथ शिव मंदिर में की पूजा, देखिए तस्‍वीरों में

विख्यात प्ले बैक सिंगर सोनू निगम ने हिमाचल की हवाओं में उड़ान भरी। साेनू निगम ने विश्‍वस्‍तरीय पैराग्‍लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से पैराग्‍लाइ‍डर में उड़ान भरी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 09:12 AM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 03:41 PM (IST)
सोनू निगम ने भरी हिमाचल की फिजाओं में उड़ान, बैजनाथ शिव मंदिर में की पूजा, देखिए तस्‍वीरों में
सोनू निगम ने भरी हिमाचल की फिजाओं में उड़ान, बैजनाथ शिव मंदिर में की पूजा, देखिए तस्‍वीरों में

बैजनाथ, जेएनएन। विख्यात प्ले बैक सिंगर सोनू निगम ने हिमाचल की हवाओं में उड़ान भरी। साेनू निगम ने विश्‍वस्‍तरीय पैराग्‍लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से पैराग्‍लाइ‍डर में उड़ान भरी। उन्‍होंने पैराग्‍लाइडिंग कर धौलाधार की पहाडि़यों से सटे खूबसूरत क्षेत्र को निहारा। साथ ही हवा में सेल्‍फी भी ली। इससे पहले सोनू निगम ने बैजनाथ शिव मंदिर में भोले बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।

कुछ दिन से सोनू निगम प्रदेश के विभिन्न शक्तिपीठों और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। वीरवार को उन्होंने उपमंडल बैजनाथ के बिनवा पावर हाउस में जाकर वहां के प्राकृतिक नजारे भी देखे। शिव मंदिर बैजनाथ के पुजारी सदन शर्मा ने सोनू निगम को मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी कि किस प्रकार घोर तपस्या करके महाबली रावण ने यहां पर भोले नाथ को प्रसन्न कर उनसे वरदान हासिल किया था।

सोनू निगम ने बताया कि मंदिरों के दर्शन करने से मन को शांति मिलती है। भगवान भोलेनाथ का यह मंदिर पूरे भारत वर्ष में विख्यात है। उन्हें यहां पर जानकारी दी गई कि चारों वेदों के ज्ञाता, महाज्ञानी रावण ने भगवान शिव को यहीं पर पूजा-अर्चना कर प्रसन्न किया था। उन्होंने बताया कि वे कई दिन से हिमाचल प्रदेश के मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी