नशा बेचने वालों पर लगाम लगाने की मांग

खुंडियां : ब्राह्माण कल्याण महासभा ने देहरा उपमंडल में नशे के तस्करों पर शिकंजा कसने की माग की है।

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 09:09 PM (IST)
नशा बेचने वालों पर लगाम लगाने की मांग
नशा बेचने वालों पर लगाम लगाने की मांग

खुंडियां : ब्राह्माण कल्याण महासभा ने देहरा उपमंडल में नशे के तस्करों पर शिकंजा कसने की माग की है। ब्राह्माण कल्याण महासभा के स्थानीय संयोजक वीके उपमन्यु ने कहा कि देहरा उपमंडल के परागपुर, देहरा व ज्वालामुखी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों के नजदीक गुटखा, चरस, स्मैक, नशीले कैप्सूल धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। इससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि देहरा क्षेत्र में कई जगहों पर लोग खुलेआम शराब का सेवन करते देखे जा सकते हैं। महासभा ने आरोप लगाया कि पुलिस इन लोगों पर कार्रवाई करने में नाकाम है। महासभा ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कुछ झोलाछाप डॉक्टर भी नशीले पदार्थो को बेच रहे हैं। महासभा ने ऐसे डॉक्टरों की डिग्रियों की जाच करने की माग की। महासभा ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि नशीले पदार्थो के तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए, ताकि लोग ऐसे लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दे सकें।

chat bot
आपका साथी