विधायक गोमा ने सुनीं 62 जनसमस्याएं

संवाद सहयोगी, पालमपुर : हक की बात विधायक के साथ कार्यक्रम के तहत जय¨सहपुर के विधायक यादवेंद्र गोमा न

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 01:46 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 01:46 AM (IST)
विधायक गोमा ने सुनीं 62 जनसमस्याएं

संवाद सहयोगी, पालमपुर : हक की बात विधायक के साथ कार्यक्रम के तहत जय¨सहपुर के विधायक यादवेंद्र गोमा ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पंचरुखी में जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने इस मौके पर करीब 62 समस्याओं में से अधिकतर को मौका पर ही निपटारा कर दिया, जबकि जटिल समस्याओं को संबंधित विभागों के पास शीघ्र निष्पादन के लिए प्रेषित किया। लोगों ने कुछ शिक्षण संस्थानों में हो रही राजनीति पर भी विधायक के समक्ष रोष व्यक्त किया। इस मौके पर गोमा ने कहा कि जय¨सहपुर विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। विधायक ने इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सलियाणा के लिए 22 लाख रुपये, कोसरी स्कूल में 16 लाख रुपये, अंद्रेटा स्कूल में नए भवनों के लिए धन मंजूर किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन सभी परियोजनओं का शिलान्यास किया जाएगा। इस मौके पर खंड कांग्रेस अध्यक्ष संजय राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी